सवाई माधोपुर. श्रीनगर के गांदरबल में शहीद हुए BSF जवान रामलाल का शुक्रवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद रामलाल को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.
सवाई माधोपुर के बौंली क्षेत्र के थडोली गांव के रामलाल गुर्जर गांदरवल श्रीनगर में तैनात थे. रामलाल गुर्जर का शव गुरुवार को गांव पहुंचा. वहीं उनके अंतिम यात्रा में सैनिक सम्मान में प्रोटोकॉल भूलकर हजारों ग्रामीण शामिल हुए. देशभक्ति नारों के साथ गमगीन माहौल में गुर्जर की अंतिम यात्रा निकाली गई. सैनिक को अंतिम विदाई देने विधायक इंदिरा मीना सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने भी गुर्जर के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
-
बीएसएफ में कार्यरत सवाई माधोपुर जिले के बोली तहसील के थडोली निवासी वीर रामलाल जी गुर्जर कर्तव्य पर कार्य करते हुये शहीद हो गये।
— Sukhbir Jaunapuria (@JaunapuriaSS) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शहीद रामलाल जी गुर्जर को हमारा सलाम।@BJP4Rajasthan @BJP4India @PMOIndia @BJP4Delhi pic.twitter.com/28kxahSCW2
">बीएसएफ में कार्यरत सवाई माधोपुर जिले के बोली तहसील के थडोली निवासी वीर रामलाल जी गुर्जर कर्तव्य पर कार्य करते हुये शहीद हो गये।
— Sukhbir Jaunapuria (@JaunapuriaSS) July 3, 2020
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शहीद रामलाल जी गुर्जर को हमारा सलाम।@BJP4Rajasthan @BJP4India @PMOIndia @BJP4Delhi pic.twitter.com/28kxahSCW2बीएसएफ में कार्यरत सवाई माधोपुर जिले के बोली तहसील के थडोली निवासी वीर रामलाल जी गुर्जर कर्तव्य पर कार्य करते हुये शहीद हो गये।
— Sukhbir Jaunapuria (@JaunapuriaSS) July 3, 2020
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शहीद रामलाल जी गुर्जर को हमारा सलाम।@BJP4Rajasthan @BJP4India @PMOIndia @BJP4Delhi pic.twitter.com/28kxahSCW2
यह भी पढ़ें. पंचतत्व में विलीन हुए शहीद दीपचंद वर्मा, जुड़वा बेटों ने दी मुखाग्नि
दरअसल, रामलाल गुर्जर का निधन दो दिन पहले तबीयत खराब हो जाने से हो गया था. जिसके बाद उनका पार्थिव देह गुरुवार को गांव पहुंचा. सैनिक के पार्थिव देह को बौंली छात्रावास में रखवाया गया था.
वहीं, शुक्रवार की सुबह दस बजे गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि गुर्जर नाती-पोते से भरा परिवार पीछे छोड़कर गए हैं. शहीद के गांव में शोक की लहर है.