ETV Bharat / state

12 घंटे चले पुलिस के ’ब्रह्मास्त्र’ में 724 बदमाश गिरफ्तार, वाहन और हथियार बरामद - 2016 बौंली प्रकरण

सवाईमाधोपुर में पुलिस की ओर से चलाए गए ब्रह्मास्त्र सर्च अभियान में 724 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बड़ी मात्रा में वाहन और कुछ हथियार बरामद किए गए हैं.

Brahmastra search operation of police
12 घंटे चले पुलिस के ’ब्रह्मास्त्र’ में 724 बदमाश गिरफ्तार, वाहन और हथियार बरामद
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:53 PM IST

ब्रह्मास्त्र सर्च अभियान में 724 बदमाश गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर. पुलिस की ओर से जिले में चलाए गए ब्रह्मास्त्र सर्च अभियान में 724 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 22 चौपहिया वाहन, 52 दुपहिया वाहन, 1 पिस्टल, 2 देशी कट्टे और 3 कारतूस बरामद किए गए. यह अभियान राजस्थान पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध, भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में चलाया गया.

भरतपुर रेंज के सभी जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस की ओर से रविवार रात 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक 12 घण्टे तक सर्च अभियान चलाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द तथा जिले के सभी वृत्ताधिकारियों की विशेष निगरानी में 1 हजार कार्मिकों द्वारा ब्रहमास्त्र सर्च अभियान चला. सवाईमाधोपुर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 724 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः police search in jail: जयपुर सेंट्रल जेल में पहुंचे 500 पुलिसकर्मी, जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटे

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि 55 वारंटी ऐसे हैं, जो अपराध करने के बाद फरार चल रहे थे. वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के राज कार्य में बाधा डालने वाले विशेषकर 2016 बौंली प्रकरण में 40 व्यक्तियों को धारा 332 व धारा 353 में गिरफ्तार किया गया. वहीं जिले के 68 हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ-साथ 506 अन्य असामाजिक तत्वों को भी शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे एक पिस्टल, दो देशी कट्टे एवं तीन कारतूस बरामद किए गए है.

पढ़ेंः 14 राज्यों और 250 शहरों में सर्च अभियान...तब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा पपला

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सर्च अभियान में 22 चौपहिया, 52 दुपहिया वाहन भी मुलजिमों से बरामद किए गए. आबकारी अधिनियम के तहत 9 और अवैध खनन के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. टिपरिंग प्रकरण में चकेरी गांव से 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान पुलिस द्वारा निरन्तर चलाए जाएंगे, ताकि आमजन में पुलिस का विश्वास बना रहे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी उपस्थित रहे थे.

ब्रह्मास्त्र सर्च अभियान में 724 बदमाश गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर. पुलिस की ओर से जिले में चलाए गए ब्रह्मास्त्र सर्च अभियान में 724 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 22 चौपहिया वाहन, 52 दुपहिया वाहन, 1 पिस्टल, 2 देशी कट्टे और 3 कारतूस बरामद किए गए. यह अभियान राजस्थान पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध, भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में चलाया गया.

भरतपुर रेंज के सभी जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस की ओर से रविवार रात 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक 12 घण्टे तक सर्च अभियान चलाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द तथा जिले के सभी वृत्ताधिकारियों की विशेष निगरानी में 1 हजार कार्मिकों द्वारा ब्रहमास्त्र सर्च अभियान चला. सवाईमाधोपुर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 724 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः police search in jail: जयपुर सेंट्रल जेल में पहुंचे 500 पुलिसकर्मी, जेल का चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटे

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि 55 वारंटी ऐसे हैं, जो अपराध करने के बाद फरार चल रहे थे. वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के राज कार्य में बाधा डालने वाले विशेषकर 2016 बौंली प्रकरण में 40 व्यक्तियों को धारा 332 व धारा 353 में गिरफ्तार किया गया. वहीं जिले के 68 हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ-साथ 506 अन्य असामाजिक तत्वों को भी शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे एक पिस्टल, दो देशी कट्टे एवं तीन कारतूस बरामद किए गए है.

पढ़ेंः 14 राज्यों और 250 शहरों में सर्च अभियान...तब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा पपला

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सर्च अभियान में 22 चौपहिया, 52 दुपहिया वाहन भी मुलजिमों से बरामद किए गए. आबकारी अधिनियम के तहत 9 और अवैध खनन के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. टिपरिंग प्रकरण में चकेरी गांव से 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान पुलिस द्वारा निरन्तर चलाए जाएंगे, ताकि आमजन में पुलिस का विश्वास बना रहे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा भी उपस्थित रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.