सवाईमाधोपुर. बौंली उपखंड क्षेत्र एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामला दर्ज कराने बौंली थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि जब वह अपने खेत से घर की ओर जा रही थी, तभी मौके पर पहुंचे गांव के एक युवक उसे जबरन पकड़ लिया. वह उसे उठाकर सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसने पीडिता का मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस दौरान किशोरी ने शोर मचा दिया. अपनी ओर ग्रामीणों को आता देख युवक मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों के उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.