सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब चोरी का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर थाने की दीवार कूदकर भाग निकला. इसके बाद करीब एक किलोमीटर तक आरोपी का पीछाकर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और पकड़कर थाने ले आए. जिसके बाद पुलिसकर्मीयों ने राहत की सांस ली. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार डेकवा निवासी प्रेमराज मीणा की पत्नी के पैर में फैक्चर होने की वजह से वह जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है. जिसके चलते प्रेमराज मीणा भी पत्नी की देखभाल के लिए सर्जिकल वार्ड में ठहरा हुआ है. तीन दिन पहले आधी रात में एक युवक सर्जिकल वार्ड में दाखिल हुआ और प्रेमराज मीणा की जेब से 5 हजार रुपए और मोबाइल निकालकर फरार हो गया. घटना के बाद से ही प्रेमराज आरोपी युवक की तलाश में था. गुरुवार को आरोपी युवक को प्रेमराज मीणा ने अस्पताल परिसर में घूमते हुए देखा तो आरोपी को पकड़ लिया और रुपए और मोबाइल के बारे में पूछा. इस दौरान आरोपी युवक ने प्रेमराज को बताया की चुराए गए 5 हजार रुपए में से एक हजार रुपए उसने खर्च कर दिए. अब वो मोबाइल और 4 हजार रुपए लौटाने को तैयार है. इस पर प्रेमराज आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली थाने ले गया. जहां पुलिसकर्मियों को पूरी घटना की जानकारी दी. इस दौरान आरोपी युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर थाने की दीवार कूदकर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को दबोच लिया.