सवाई माधोपुर. राजस्थान में पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में (Big Fraud Case in Rajasthan) बड़ी कार्रवाई की है. थानाधिकारी गजानंद शर्मा ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व इलाके में एक आरोपी ने किसानों के साथ लगभग एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, सीओ ग्रामीण अनिल कुमार डोरिया के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन अब्दुल रहमान एएसआई के नेतृत्व में किया गया.
उसके बाद पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश करती रही. इस दौरान पुलिस टीम को मुखबीर के जरिए आरोपी के सूरत गुजरात में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम थाना बहरावंड़ा कला से गुजरात के लिए रवाना हुई. पुलिस टीम ने सूरत बरेली पटिया थाना क्षेत्र से व्यापारियों से धोखाधड़ी के आरोपी मुकेश पुत्र शंभुदयाल गोयल (40) निवासी चितोला थाना बहरावंड़ा कलां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी से 59 लाख 97 हजार 800 रुपए भी बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपी से शेष 41 लाख रुपए की बरामदगी के प्रयास कर रही है.
पढ़ें : Jodhpur: भ्रूण जांच करते हुए पांचवीं बार पकड़ा गया डॉक्टर, 70 हजार रुपए में तय हुआ था सौदा
उल्लेखनीय है कि आरोपी मुकेश गोयल को क्षेत्र के लगभग करीब एक दर्जन गांवों के सैंकड़ों किसानों ने सरसों व चने की फसल बेची थी. व्यापारी ने दो-चार दिन में फसल का दाम देने की बात कहकर क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों की फसल (Accused of Cheating Farmers Arrested in Sawai Madhopur) तुला ली और रुपए देने से पूर्व ही गायब हो गया. क्षेत्र के लगभग 250 से भी अधिक किसानों की फसल लेकर आरोपी चंपत हो गया था. आरोपी व्यापारी ने किसी भी किसान को फूटी कौड़ी तक नहीं दी.
इसे लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की थी. उल्लेखनीय है कि आरोपी मुकेश गोयल को क्षेत्र के लगभग करीब एक दर्जन गांवों के सैंकड़ों किसानों ने सरसों व चने की फसल बेची थी. व्यापारी ने दो चार दिन में फसल का दाम देने की बात कहकर क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों की फसल तुला ली और रुपए देने से पूर्व ही गायब हो गया. क्षेत्र के लगभग 250 से भी अधिक किसानों की फसल लेकर आरोपी चंपत हो गया था. आरोपी व्यापारी ने किसी भी किसान को फूटी कौड़ी तक नहीं दी. इसे लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की थी.