सवाईमाधोपुर. एसीबी की टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के 3 लाइनमैंस को 13 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. इनमें से दो लाइनमैंस को 5-5 हजार और तीसरे लाइनमैन को 3 हजार रुपए की रिश्वत दी गई.
एसीबी के एसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लक्ष्मी नारायण जाट निवासी मोरोज ने सवाईमाधोपुर एसीबी कार्यालय में बिजली निगम के 3 लाइनमैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में लक्ष्मी नारायण जाट ने बताया कि बिजली निगम के लाइनमैंस ने उसकी डीपी की वीसीआर नहीं भरने और डीपी ट्रांसफर करने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. जिस पर एसीबी की टीम ने एसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को दिन में शिकायत का सत्यापन करवाया.
ट्रैप की कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात को एसीबी की टीम ने खंडार में कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी लाइनमैन नरसी लाल बैरवा, भीम सिंह जाटव को पांच-पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी लाइनमैन जितेंद्र कुमार सैनी को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी के एसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती में कोई भी दलाल अधिकारी या कर्मचारी किसी से रिश्वत की मांग करता है, तो 1064 या एसीबी कार्यालय सीधे मोबाइल पर शिकायत दी जा सकती है. एसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रिश्वत लेने के तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.