ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सवाई माधोपुर की विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 65 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

conviction of rape accused, rape case in Sawai Madhopur
नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:54 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले की विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के एक मामले में अभियुक्त को दोषी पाया है. इस मामले में सुनवाई करते हुए केशुपुरा थाना इंदरगढ़ बूंदी निवासी राकेश बैरवा को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही न्यायालय ने अभियुक्त को 65 हजार रुपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है. न्यायालय ने आरोपी को अन्य धाराओं में भी दंडित किया है.

नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा

पॉक्सो कोर्ट सवाई माधोपुर के विशिष्ट लोक अभियोजक अनिल कुमार जैन ने बताया कि अभियुक्त ने 16 जून 2019 को नाबालिग का अपहरण कर इसे अपने साथ ले गया था. अभियुक्त ने इस दौरान नाबालिग के साथ कई मर्तबा दुष्कर्म किया था. इस सम्बंध में नाबालिग के परिजनों की ओर से रवाजना डूंगर थाने में अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. इस पर पुलिस ने इसके खिलाफ नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया.

पढ़ें- यूडीएच मंत्री का कोटा दौरा: शांति धारीवाल ने विकास कार्यों लिया जायजा...अफसरों को दिए निर्देश

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. वहीं पीड़िता के भी न्यायालय में बयान करवाए. जांच के बाद अभियुक्त के खिलाफ पुलिस की ओर से न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया. मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी पाया व मंगलवार को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही न्यायालय ने इसे 65 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है.

सवाई माधोपुर. जिले की विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के एक मामले में अभियुक्त को दोषी पाया है. इस मामले में सुनवाई करते हुए केशुपुरा थाना इंदरगढ़ बूंदी निवासी राकेश बैरवा को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही न्यायालय ने अभियुक्त को 65 हजार रुपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है. न्यायालय ने आरोपी को अन्य धाराओं में भी दंडित किया है.

नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा

पॉक्सो कोर्ट सवाई माधोपुर के विशिष्ट लोक अभियोजक अनिल कुमार जैन ने बताया कि अभियुक्त ने 16 जून 2019 को नाबालिग का अपहरण कर इसे अपने साथ ले गया था. अभियुक्त ने इस दौरान नाबालिग के साथ कई मर्तबा दुष्कर्म किया था. इस सम्बंध में नाबालिग के परिजनों की ओर से रवाजना डूंगर थाने में अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. इस पर पुलिस ने इसके खिलाफ नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया.

पढ़ें- यूडीएच मंत्री का कोटा दौरा: शांति धारीवाल ने विकास कार्यों लिया जायजा...अफसरों को दिए निर्देश

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. वहीं पीड़िता के भी न्यायालय में बयान करवाए. जांच के बाद अभियुक्त के खिलाफ पुलिस की ओर से न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया. मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी पाया व मंगलवार को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही न्यायालय ने इसे 65 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.