देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के चेता चोड़ो का वाडिया में शुक्रवार को एक युवक ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची देवगढ़ पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर अस्पताल भिजवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक भगवान लाल पुत्र तारुराम सालवी निवासी खेरावड़ी ने शुक्रवार को अपने ससुराल चौड़ा का बाड़िया में अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि भगवान लाल का विवाह दो वर्ष पूर्व चौड़ा का वाडिया निवासी रामेश लाल सालवी की पुत्री खुशबू से हुआ था. भगवान लाल अहमदाबाद में मजदूरी करता है. पिता ने बताया कि दो महीने पहले उसके बेटा भी हुआ था. लेकिन, 15 दिन के बाद उसकी मौत हो गई थी. पिता ने भगवानलाल एक सप्ताह पहले पत्नी से मिलकर अहमदाबाद चला गया. वहां से आज सीधे ससुराल लौटा था. रिपोर्ट में बताया कि खुशबू के पिता ने फोन पर तत्काल घर बुलाया. यहां आने के बाद पता चला कि भगवान लाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें- राजसमन्द जिला कारागार में कैदियों को बांटे गए मास्क
मामूली विवाद में साथी पर चाकू से हमला
जिले की देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में एक युवक ने मामूली विवाद में अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने घायल युवक को देवगढ अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. देवगढ थाना प्रभारी पूरन मल मीणा ने बताया कि सूरज दरवाजे के पास दो दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में एक दोस्त ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
ट्रक चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 113 से रात के समय चलते ट्रकों से चोरी करने के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीआई मांगीलाल डांगी ने बताया कि मध्यप्रदेश के धार जिले के प्रीथमपुर निवासी ने छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि प्राथी ट्रक उमरडा उदयपुर से इण्डिया बायोटेक से 25 कार्टून में फसलों में छिडकने की दवाई व अन्य सामान लेकर उदयपुर से रवाना होकर धार मध्यप्रदेश जा रहा था.
छोटी सादड़ी से आगे प्रतापगढ़ रोड पर करीब 2 बजे के लगभग रामदेवजी और जाखमियां के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक के पीछे से चढ़कर दवाई के कार्टून चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भरत पुत्र भवानीराम आंजना निवासी खेडा केसुदा और भुरालाल पुत्र शातिलाल बावरी निवासी धामनिया रोड को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने 7 फरवरी की रात को हाईवे पर चोरी करना स्वीकार किया है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पोकरण के फलसूंड क्षेत्र के लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर युवक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में बताया कि अनुसूचित जाति का सदस्य विक्रम निवासी फलसूंड 9 फरवरी की शाम नेशनल हैंडलूम फलसूंड में सफाई करके वापस घर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों को सूचना मिलने पर वे उसे अस्पताल ले गए. परिजनों ने मारपीट के मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. लेकिन, इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.