ETV Bharat / state

देवगढ़ की अनामिका धाभाई का चैलेंजर ट्रॉफी के लिए राजस्थान कैम्प में चयन

महिला क्रिकेट खिलाड़ी अनामिका धाभाई का चैलेंजर ट्रॉफी के लिए राजस्थान कैम्प में चयन हो गया है. धाभाई ने हाल में ही राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर चैलेंजर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है.

Rajasmand news, challenger trophy
अनामिका धाभाई का चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:56 PM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ नगर पालिका निवासी महिला क्रिकेट खिलाड़ी अनामिका धाभाई का चैलेंजर ट्रॉफी के लिए राजस्थान कैंप में चयन हो गया है. इससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. क्रिकेट खिलाड़ी धाभाई का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

राजसमंद टेनिस बॉल क्रिकेट संघ व अरावली क्लब के सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि अनामिका धाभाई ने हाल में ही राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर चैलेंजर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. अनामिका अपने कोच कुलदीप जोशी, निशांत धाभाई, सुनील जोशी के मार्गदर्शन में अभ्यास करती हैं. दावा किया गया है कि अनामिका जिले की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिनका चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए राजस्थान कैम्प में हुआ है.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार की आपसी खींचतान में फंसी महिला आयोग में नियुक्तियां..शाम 5 बजे बाद फोन तक नहीं उठाया जाता, कहां जाएं पीड़िताएं

खिलाड़ी के चयन पर संघ व क्लब के सरंक्षक पंकज कोठारी, अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार नारवानी, सयुक्त सचिव मनीष धाभाई, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सुथार, कुलदीप जोशी, कुंज बिहारी जोशी,चंद्र शेखर वैष्णव, आसिफ मोहम्मद, सुनील जोशी, जिला बास्केटबॉल संघ के दीन दयाल त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी, विवेक जोशी, मधुसूदन जोशी, जय नारायण पालीवाल, राजसमन्द रग्बी संघ के अध्यक्ष जय सिंह चूंडावत, उपाध्यक्ष अजय कुमार नारानिया, अनिल जीनगर, अभिषेक पालीवाल, अभिषेक जोशी, अभिषेक मनिहार, अरविंद वैष्णव, मीठा लाल गांवरिया, किशोर जोशी, इंद्र देव आचार्य, अशोक सोनी, हरीश टेलर, हरीश वेद, सहित समस्त खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है.

राजसमंद. जिले के देवगढ़ नगर पालिका निवासी महिला क्रिकेट खिलाड़ी अनामिका धाभाई का चैलेंजर ट्रॉफी के लिए राजस्थान कैंप में चयन हो गया है. इससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. क्रिकेट खिलाड़ी धाभाई का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

राजसमंद टेनिस बॉल क्रिकेट संघ व अरावली क्लब के सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि अनामिका धाभाई ने हाल में ही राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर चैलेंजर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. अनामिका अपने कोच कुलदीप जोशी, निशांत धाभाई, सुनील जोशी के मार्गदर्शन में अभ्यास करती हैं. दावा किया गया है कि अनामिका जिले की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिनका चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए राजस्थान कैम्प में हुआ है.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार की आपसी खींचतान में फंसी महिला आयोग में नियुक्तियां..शाम 5 बजे बाद फोन तक नहीं उठाया जाता, कहां जाएं पीड़िताएं

खिलाड़ी के चयन पर संघ व क्लब के सरंक्षक पंकज कोठारी, अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार नारवानी, सयुक्त सचिव मनीष धाभाई, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सुथार, कुलदीप जोशी, कुंज बिहारी जोशी,चंद्र शेखर वैष्णव, आसिफ मोहम्मद, सुनील जोशी, जिला बास्केटबॉल संघ के दीन दयाल त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी, विवेक जोशी, मधुसूदन जोशी, जय नारायण पालीवाल, राजसमन्द रग्बी संघ के अध्यक्ष जय सिंह चूंडावत, उपाध्यक्ष अजय कुमार नारानिया, अनिल जीनगर, अभिषेक पालीवाल, अभिषेक जोशी, अभिषेक मनिहार, अरविंद वैष्णव, मीठा लाल गांवरिया, किशोर जोशी, इंद्र देव आचार्य, अशोक सोनी, हरीश टेलर, हरीश वेद, सहित समस्त खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.