राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए राजसमंद जिले में भी रविवार को जनता कर्फ्यू का पूरा असर दिखाई दिया. प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर जनता उनका पूरा सहयोग करती हुई दिखाई दी. राजसमंद में सुबह से ही सड़के सुनसान नजर आई.
दिन भर बीत जाने के बाद जैसे ही शाम को 5 बजे तो प्रधानमंत्री की अपील पर इस महामारी से लड़ाई में संघर्ष कर रहे लोगों के लिए शहरवासियों ने अपनी छतों पर खड़े होकर किसी ने थाली और चम्मच बजाई तो किसी ने शंख बजाया.
देखते ही देखते पूरे शहर भर में अलग-अलग आवाज सुनाई देने लगी. क्या बच्चे क्या बुजुर्ग क्या महिलाएं सब लोगों ने इस महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए सहायता कर रहे थाली और ताली बजाकर अभिनंदन किया. इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने भी बालकनी में थाली बजाकर अभिनंदन किया.
पढ़ेंः लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा
ईटीवी भारत भी आप सभी लोगों से यही अपील करता है जिस प्रकार से पूरे दिन भर अपने घर में रहकर इस महामारी से लड़ाई में अपना सहयोग किया. इसी प्रकार आप अपने घर में रहकर इस लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहे लोगों का सहयोग कर सकते हैं.