राजसमंद. इस साल प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है. इसी तरह राजसमंद में भी इस साल अच्छी बारिश हो रही है. नाथद्वारा और आस पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के सबसे बड़े नंदसमंद बांध का पानी ओवरफ्लो होने लगा है. जिसकी वजह से बांध के गेट खोले गए हैं. ऐसे में अब सहायक जल संसाधन अभियंता ने चेतावनी जारी कर लोगों को नदी से दूर रहने की अपील की है.
![rajsamand news rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-06-nandsamnd-dam-se-choda-gaya-pani-rjc10132_07092020181559_0709f_1599482759_687.jpg)
बता दें कि, नाथद्वारा नगर के नंदसमंद बांध के गेट एक एक फीट खोले गए हैं. सहायक जल संसाधन अभियंता ने एक चेतावनी लैटर जारी करते हुए बताया कि, नंदसमंद बांध वर्तमान में 6 इंच ओवरफ्लो हो रहा है. वहीं, कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से पानी की आवक बढ़ाने की संभावना है. जिसे देखते हुए बांध के बागोल बनास की तरफ बने गेट से पानी छोड़ा गया है.
![rajsamand news rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-06-nandsamnd-dam-se-choda-gaya-pani-rjc10132_07092020181559_0709f_1599482759_1063.jpg)
ये भी पढ़ेंः शिक्षक दिवस विशेषः भविष्य को निखारने की ऐसी ललक की शिक्षक ने बदल दी स्कूल की सूरत
जिसके बाद डाउन स्ट्रीम बनास नदी और आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. साथ ही प्रशासन की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है. कई बड़े अधिराकी जमीन पर उतरकर लोगों को इसकी जानकारी दे रहे हैं. क्योंकि, जरा सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है.