राजसमंद. एक ओर जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार जल शक्ति अभियान चलाकर जल का संरक्षण करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ राजसमंद नगर परिषद की लापरवाही के कारण आए दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.
मामला है राजसमंद जिला मुख्यालय के कमल तलाई मार्ग का जहां पिछले 3 दिनों से लगातार पाइपलाइन फटी हुई है. इस मामले में नगर परिषद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण पानी व्यर्थ में बह रहा है. जहां एक ओर केंद्र सरकार जल का संरक्षण करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. तो वहीं, राजसमंद का नगर परिषद इस ओर अचेत अवस्था में दिखाई दे रहा है. वहीं, शहर के अन्य मार्गों पर भी यही हालत दिखाई दे रही है.
पढ़ें. सीकर लाठीचार्ज मामला: जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे- 52 पर हजारों वाहन फंसे
आए दिन पाइपलाइन का फटना प्रशासन की गलत नीतियों की ओर इशारा कर रहा है. एक ओर प्रशासन बूंद-बूंद पानी को बचाने की अपील करता है तो दूसरी ओर प्रशासन खुद ही ऐसे मामलों को देख अपनी कार्रवाई पर विराम लगाते नजर आता है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से तो वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके कारण पिछले 3 दिनों से कमल तलाई मार्ग पर पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बहता नजर आ रहा है.