राजसमंद. नाथद्वारा नगर के टेम्पल बोर्ड ऑफिस में शनिवार को वर्चुअल माध्यम से श्री गोवर्धन माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड के नए भवन निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया. मुम्बई से ऑनलाइन जुड़े चिरंजीवी गोस्वामी विशाल बावा के सानिध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
मंदिर मंडल के अधिकारी ने बताया कि मंदिर मंडल नाथद्वारा की ओर से तिलकायत राकेश महाराज की आज्ञा से बड़ा बाजार में झरझर हो चुके भवन को गिरा कर उसकी जगह पर 5 करोड़ की लागत से तीन मंजिला माध्यमिक विद्यालय और स्वतंत्रता सेनानी नरेंद्रपाल चौधरी द्वारा दान दी गई 41 हजार वर्गफीट भूमि पर 7 करोड़ की लागत से बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें स्मार्ट क्लास रूम, खेलकूद और अन्य गतिविधियों के लिए विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि तिलकायत परिवार की शिक्षा के प्रति सोच और दूरदर्शिता का ही नतीजा है कि नाथद्वारा में इतने वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बालिका विद्यालय, संस्कृति कॉलेज, कन्या महाविद्यालय आदि का निर्माण करवाया गया और अब पुराने भवन की जगह नए और आधुनिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने तिलकायत परिवार और मंदिर मंडल का आभार जताया. साथ ही इस कदम को नाथद्वारा के बच्चों के लिए एक अहम योगदान बताया.
पढ़ें- भागो-भागो ! आसमान से पत्थर बरस रहे हैं...कुछ ऐसा है चित्तौड़गढ़ के एक गांव का हाल
वहीं शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ने डॉ. सीपी जोशी के आग्रह पर वीसी के दौरान ही विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए तीनों विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के आदेश दिए. शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में तिलकायत परिवार के योगदान के लिए उनका धन्यवाद भी दिया.
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना, मंदिर के चिरंजीवी गोस्वामी विशाल बावा, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और बोर्ड मेंबर एमएस सिंघवी ने भी संबोधत किया. कार्यक्रम के अंत मे मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र कुमार ओझा ने एक वर्ष में दोनों भवनों के निर्माण पूरा करने की बात कहते हुए वीसी से जुड़े सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए यज्ञ का आयोजन
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से मुक्ति के लिए अब लोगों में आस्था जागने लगी है. ऐसा ही एक तस्वीर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में देखने को मिला जहां शहर से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित खांखरा वाले देवता के स्थान पर कोरोना से मुक्ति और आने वाली कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमे संतों के साथ ही कस्बे के मोतबिरो ने हिस्सा भी लिया. यज्ञ में पंडित धर्मेश व्यास सहित विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए आहुतियां दी.