नाथद्वारा (राजसमंद). राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डाॅ. सीपी जोशी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नाथद्वारा के सभी पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से घबराने और डरने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ इससे मुकाबला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह मुकाबला जनता को जागरूक करके किया जा सकता है और इस कार्य की जिम्मेदारी क्षेत्र के पत्रकारों की बनती है.
पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में पुष्टिमार्गीय सेवा पद्दति के चलते सोशल डिस्टेंसिंग पहले से ही हमारे जीवन शैली का हिस्सा रहा है. ऐसे में क्षेत्र की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि पुरानी रीति-नीति को नए रूप में अपनाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए अभी तक जो कार्य किए गए वो सभी एक छोटी कोशिश है.
पढ़ें- सोशल डिस्टेंस के साथ पटरी पर आया पाली का कपड़ा उद्योग
डॉ. जोशी ने बताया कि शहरी प्रवासी को रोजगार देने के लिए उनकी कुशलता के आधार पर संभावनाएं तलाशने के लिए जिला कलेक्टर को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है. वहीं अन्य प्राइवेट इंटरप्रेन्योर को बाहरी श्रमिकों के जाने के बाद किस प्रकार के श्रमिकों की आवश्यकता है और क्या बाहर से आए प्रवासी उनकी जगह ले सकते हैं, इस पर भी बातचीत कर रोजगार उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है.
जोशी ने कहा कि मीडिया लोगों को कोरोना की रोकथाम के प्रति जागरूक करें और सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से जनता को रूबरू कराए. वहीं, जनसंवाद के दौरान समन्वयक विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार, अशोक त्रिपाठी, पालिका एईएन अमृत चौधरी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.