राजसमंद. जिले के देलवाड़ा कस्बे की समीपवर्ती कालीवास ग्राम पंचायत में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरंपच वगतराम गमेती ने की. वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कुंवर, आरआई रवीन्द्र श्रीमाली, एईएन नवीन, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रेमशंकर जोशी, ग्राम विकास अधिकारी मंजू यादव आदि मंचासीन थे.
इस दौरान समाज की ओर से मेवाड़ का प्रमुख लोक नृत्य गवरी का मंचन किया गया. वहीं, मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजत किए गए. इस कार्यक्रम में 10वीं बोर्ड में उत्तीर्ण होने वाले छात्र रोशनलाल गमेती, हेमराज गमेती, छात्रा सीता गमेती को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें- राजसमंद: रॉयल्टी नहीं होने पर पुलिस ने रेती से भरे दो डंपर किए जब्त
विश्व आदिवासी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
डूंगरपुर जिले में भी रविवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इसी के तहत शहर के आदिवासी छात्रावास में आदिवासी विकास परिषद और रॉयल ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज स्वर्गीय जयंतीलाल ननोमा की याद में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने किया. शिविर में आदिवासी युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए हुए उन्हें सम्मानित भी किया.