ETV Bharat / state

वैभव राज सिंह चौहान ने छोड़ा भाजपा का साथ, सीपी जोशी की मौजूदगी में कांग्रेस की ली सदस्यता - Rajsamand Congress Party

पूर्व विधायक स्व. कल्याण सिंह चौहान के पुत्र वैभव राज सिंह चौहान ने पंचायती राज चुनावों से पहले कांग्रेस ज्वाइन कर ली. सोमवार देर शाम स्थानीय होटल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान सीपी जोशी भी मौजूद रहे.

राजसमंद कांग्रेस पार्टी, Rajsamand Congress Party
वैभव राज सिंह चौहान ने कांग्रेस की ली सदस्यता
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 11:42 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). पूर्व विधायक स्व. कल्याण सिंह चौहान के पुत्र वैभव राज सिंह चौहान ने पंचायती राज चुनावों से पहले कांग्रेस ज्वाइन कर ली. सोमवार देर शाम स्थानीय होटल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. उन्होंने पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड संख्या 14 से कांग्रेस के चिन्ह पर नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है.

बता दें कि कल्याण सिंह चौहान पहले कांग्रेस के ही सदस्य थे और खेमा बदल कर भाजपा से सीपी जोशी के सामने चुनाव लड़े थे. डॉ. सीपी जोशी उनके राजनीतिक गुरु रहे है. वे 15 साल तक भाजपा में रहे और विधायक रहते ही उनकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार ने भाजपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें नही दिया गया.

पढ़ेंः जयपुरः फीस को लेकर स्कूल संचालक और अभिभावक आमने-सामने, शिक्षा मंत्री डोटासरा का बयान

वहीं, उनकी लगातार उपेक्षा के चलते चौहान के छोटे बेटे ने सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पूर्व उन्होंने कांग्रेस के ही सिंबल से नामांकन भी भरा है. हालांकि इस वार्ड से कांग्रेस के एक अन्य प्रत्याशी ने भी नामांकन दाखिल किया हुआ है. अब नाम वापसी के बाद ही तय हो पाएगा की उन्हें टिकिट दिया गया है या नहीं.

पढ़ेंः SPECIAL: 1 साल में जयपुर बना पॉलिटिकल टूरिज्म का केंद्र, नेताओं की होती है बाड़ेबंदी

वैभव राज ने बताया कि पार्टी में सदैव तत्पर रहते हुए कार्य किया जो जिम्मेदारी दी उस पर खरा उतरने का प्रयास किया लेकिन पार्टी द्वारा बार-बार उपेक्षा किए जाने से यह कदम उठाना पड़ा. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैभव भाजपा के सक्रिय सदस्य ही नहीं है. साथ ही उनके पूरे प्रकरण की जानकारी है. पार्टी ने सर्वसम्मति से टिकिट वितरण किया है और उनके बड़े भाई योगेंद्र सिंह अब भी पार्टी के साथ है और संगठन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

नाथद्वारा (राजसमंद). पूर्व विधायक स्व. कल्याण सिंह चौहान के पुत्र वैभव राज सिंह चौहान ने पंचायती राज चुनावों से पहले कांग्रेस ज्वाइन कर ली. सोमवार देर शाम स्थानीय होटल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. उन्होंने पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड संख्या 14 से कांग्रेस के चिन्ह पर नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है.

बता दें कि कल्याण सिंह चौहान पहले कांग्रेस के ही सदस्य थे और खेमा बदल कर भाजपा से सीपी जोशी के सामने चुनाव लड़े थे. डॉ. सीपी जोशी उनके राजनीतिक गुरु रहे है. वे 15 साल तक भाजपा में रहे और विधायक रहते ही उनकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार ने भाजपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें नही दिया गया.

पढ़ेंः जयपुरः फीस को लेकर स्कूल संचालक और अभिभावक आमने-सामने, शिक्षा मंत्री डोटासरा का बयान

वहीं, उनकी लगातार उपेक्षा के चलते चौहान के छोटे बेटे ने सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे पूर्व उन्होंने कांग्रेस के ही सिंबल से नामांकन भी भरा है. हालांकि इस वार्ड से कांग्रेस के एक अन्य प्रत्याशी ने भी नामांकन दाखिल किया हुआ है. अब नाम वापसी के बाद ही तय हो पाएगा की उन्हें टिकिट दिया गया है या नहीं.

पढ़ेंः SPECIAL: 1 साल में जयपुर बना पॉलिटिकल टूरिज्म का केंद्र, नेताओं की होती है बाड़ेबंदी

वैभव राज ने बताया कि पार्टी में सदैव तत्पर रहते हुए कार्य किया जो जिम्मेदारी दी उस पर खरा उतरने का प्रयास किया लेकिन पार्टी द्वारा बार-बार उपेक्षा किए जाने से यह कदम उठाना पड़ा. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैभव भाजपा के सक्रिय सदस्य ही नहीं है. साथ ही उनके पूरे प्रकरण की जानकारी है. पार्टी ने सर्वसम्मति से टिकिट वितरण किया है और उनके बड़े भाई योगेंद्र सिंह अब भी पार्टी के साथ है और संगठन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.