राजसमंद- जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है. गुरुवार को मौसम में एकदम से आए बदलाव के कारण आंधी के साथ-साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई. वहीं देखते ही देखते देर शाम झमाझम बारिश में तब्दील हो गया. जो देर रात तक जारी रहा.
एक तरफ लोग कोरोना वायरस को लेकर परेशान है. वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है. खास करके इस बारिश से किसानों की फसल खराब हो रही है.
इस वक्त किसान अपनी फसलों की कटाई में जुटा हुआ है. शहर सहित आसपास के गांव में फसल कटाई का दौर जारी है. लेकिन गुरुवार को ही बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. कटी हुई फसल में पानी भरने से किसान परेशान नजर आ रहे है.
पढ़ें- राजसमंद में बारिश ने अन्नदाताओं की बढ़ाई चिंता
किसान चतुर्भुज कुमावत ने बताया कि काफी मेहनत के बाद जो, गेहूं, की फसल काटी थी. लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया खेतों में पड़ी फसल खराब होने के अलावा कोई चारा नहीं उन्होंने बताया कि एक तरफ कोरोनावायरस को लेकर धंधा चौपट है.तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश ने ऊपर से अलग मार मारी है.
गौरतलब है कि गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया जिससे किसानों को भी अपनी फसलों को लेकर भारी नुकसान उठाना पड़ा है.