राजसमंद. देलवाड़ा थाना इलाके के केसुली रोड पर कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. कुएं के पास से गुजरने वाले ग्रामीणों को जब बदबू आई तो उन्होंने कुएं में देखा, वहां उन्हें एक सड़ी गली लाश तैरती दिखाई दी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर देलवाड़ा थाना से पहुंचे पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
कुएं में शव मिलने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे. पुलिस प्रशासन ने सभी को कुएं से दूर करते हुए शव को निकालने की कार्रवाई शुरू की और ग्रामीणों की मदद से कुएं से लाश को बाहर निकाला. 4 से 5 दिन पुरानी होने से लाश पूरी तरह से सड़ गई थी और बदबू मार रही थी. आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
प्राथमिक जांच में शव के चहरे और सिर में चोट के निशान मिले हैं, और हाथों और पैरों को कपड़े की सहायता से कसकर बांधा हुआ था. इसके साथ ही लाश तैर कर ऊपर ना आये इसके लिए मृतक के पेंट में एक बड़ा पत्थर बांधा हुआ था.
पढे़ं- नागौर: पत्नी को रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर थाने पहुंचकर दी गिरफ्तारी
हेड कांस्टेबल देवीलाल ने बताया कि थाने पर टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि एक लाश कुएं में तैर रही हैं. इस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. पूछताछ के दौरान मृतक के वारिसों का पता नहीं लग पाया. मृतक अधेड़ उम्र का व्यक्ति है. जिसे मारकर कुएं में फेंका गया है. प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को मोर्चरी में रखवाया जा रहा है, और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. अग्रिम जांच जारी है.