राजसमंद. केंद्रीय कानून एवं न्याय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को नाथद्वारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उन्हें ऊपरना ओढ़ाकर व माला बीड़ा भेंट कर उनका स्वागत किया.
पढ़ेंः गहलोत सरकार के इस फैसले से अब दफ्तरों में लेट नहीं पहुंचेंगे कर्मचारी
इसके बाद उन्होंने श्रीनाथजी के इतिहास की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी. जिसे सुनने के बाद अभिभूत केंद्रीय मंत्री दोबारा श्रीनाथजी मंदिर में सुदर्शन चक्र राज के दर्शन करने पहुंचे. सुदर्शन चक्र के दर्शन करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्थानीय न्यू कॉटेज पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया.
इस दौरान राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा मान सिंह झाला हरदयाल सिंह व भाजपा कार्यकर्ता व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे. केंद्र मंत्री इससे पूर्व भी दो बार श्रीनाथजी आ चुके हैं. उनकी प्रभु श्रीनाथजी में गहरी आस्था है.
शनिवार को वे माउंट आबू जाने के लिए उदयपुर आए थे. इसी दौरान में श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे उन्होंने बताया कि उन्हें श्रीनाथजी आकर काफी अच्छा महसूस होता है. आज भी उनका कार्यक्रम माउंट आबू था. लेकिन वे श्रीनाथजी के दर्शन किए बिना जाना नहीं चाहते थे. इस कारण श्रीनाथजी आए दर्शनों के उपरांत व कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद माउंट आबू के लिए प्रस्थान कर गए.