राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल गुरुवार को नाथद्वारा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए. जहां मंदिर परंपरा अनुसार सभी मंत्रियों का स्वागत किया गया.
सभी श्रीनाथजी के दर्शनों के बाद नगर के 120 फीट रोड स्थित विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वस स्वरूपम पर पहुंचे. जहां आयोजित समारोह में UDH मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने प्रतिमा निर्माण के लिए आवंटित भूमि का पट्टा मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल को सुपुर्द किया. इस दौरान मदन पालीवाल ने पट्टे के लिए लगे 8 साल के समय को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों व लोगों का धन्यवाद दिया. वे इस अवसर पर भावुक हो गए और विधानसभा अध्यक्ष से उनकी तरफ से सभी का धन्यवाद देने का आग्रह किया.
वहीं, डॉ. सीपी जोशी ने पट्टा हस्तांतरण को लेकर लगे समय के लिए सरकारी तंत्र की लच्चर व्यवस्था की बात कहते हुए अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने की बात कही. उन्होंने साथ ही नाथद्वारा नगर के लिए 24 घंटे पेयजल व 91 की कार्यवाही का पावर नगर पालिका को देने की UDH मंत्री से कही. मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने पट्टा हस्तांतरण में हुई देरी के लिए पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म की बाते तो बड़ी करते हैं, लेकिन धर्म के काम में रोड़ा भी अड़ाते है. ये शिव प्रतिमा प्रोजेक्ट इसका ज्वलंत उदाहरण है, उन्होंने प्रतिमा के लिए ओर दी जाने वाली 25 बिगा भूमि का भी पट्टा 18 सप्ताह के अंदर देने का विश्वास दिलाया.
पढ़ें: वसुंधरा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो उपेक्षा कैसे हो सकती है..
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष की मांग पर उन्होंने कहा कि राजसमंद तक पानी आये और नाथद्वारा को ना मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता है. 91 को लेकर फैसला कैबिनेट की ओर से किया गया है. इसलिए ये पुनः कैबिनेट में भेजा जाएगा, लेकिन यदि जल्दी कार्य करवाना है तो वे सचिव को यहां भेज देंगे. जिनसे एक्शन प्लान पर पालिका प्रशासन चर्चा कर प्रपोजल भिजवाए. वन भूमि के डेवलपमेंट के लिए पालिका व वन विभाग के मध्य एमओयू करवाने के लिए जिला कलेक्टर को कोटा नगर निगम व कलेक्टर से जानकारी लेकर जल्द नाथद्वारा में भी ऐसे प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही. समारोह के बाद सभी मंत्रियों ने प्रतिमा का अवलोकन किया व अल्पाहार के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए.