राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के समर में कांग्रेस ने भी अब अपने दिग्गजों को उतार दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के मंत्री और पदाधिकारियों ने प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और गांव-गांव जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने भुरवाड़ा, चौकड़ी, मेघाखेड़ा, पिपली अहिरान, गोगाथाला, मालीखेड़ा, पेमाखेड़ा, कुरज, कानाखेड़ा, मण्डफिया खेड़ा, माऊ सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को मत और समर्थन देने की अपील की. गोगाथला गांव में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राजसमंद के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को जिता कर गहलोत सरकार के हाथ मजबूत करने हैं जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.
उन्होंने कहा कि यहां के बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी इंड्रस्टी, किसानों के लिए राजसमंद झील में पानी जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकेगा. साथ ही विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि ढाई साल का मौका मिलने से राजसमंद के रुके विकास को गति मिलेगी. विगत वर्षों से विकास अवरुद्ध हो गया था. ये स्वर्णिम मौका है जिससे पूर्व की भांति बड़े विकास कार्य होंगे.
इस मौके पर एआईसीसी से संदीप चौधरी, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, जिला परिषद सदस्य लहरुलाल अहीर, रतन सिंह, शांतिलाल प्रजापत, माधवलाल अहीर, भवानीशंकर, जमुनाशकर, श्रीलाल अहीर,नाथू अहीर आदि कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.