उदयपुर. निर्जला एकादशी के मौके पर गुरुवार को उदयपुर के मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ दिखाई दी. वहीं शहर के जगदीश मंदिर में भी निर्जला एकादशी पर विशेष आयोजन किया गया. इस मौके पर भगवान जगन्नाथ को विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से भक्त मंदिर पहुंचे.
उदयपुर में निर्जला एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. एकादशी के पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इनमें सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली. उदयपुर के सबसे बड़े जगदीश मंदिर में भी सुबह से ही भक्त अपने भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे. निर्जला एकादशी के मौके पर भगवान जगन्नाथ का भी विशेष श्रृंगार किया गया.
इस मौके पर जगदीश मंदिर मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में याचक मौजूद रहे. जिन्हें दान पुण्य कर शहरवासियों ने निर्जला एकादशी का पुण्य कमाया. भगवान जगन्नाथ के मंदिर में पूरे दिन भक्त भजनों पर झूमते नाचते दिखाई दिए. वहीं निर्जला एकादशी के अवसर पर मंदिर में आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर में विशेष व्यवस्था भी की गई थी.
निर्जला एकादशी पर राजसमंद के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
राजसमंद में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में माता राठासेण मातेश्वरी को निर्जला ग्यारस पर नाव में बिठाकर मनोरथ किया गया. यह करीब 20 साल से निर्जला एकादशी के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. माता रानी के आशीर्वाद पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं माता रानी को नाव में बिठाकर झूला झुलाया जाता है और आमरस का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया गया.
वहीं नाथद्वारा स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भगवान की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके अलावा कांकरोली स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचे. निर्जला एकादशी पर भगवान के दर्शन करने का विशेष महत्व बताया जाता है.