ETV Bharat / state

राजसमंद में 'उड़ान- 2021' का सांस्कृतिक संध्या और पारितोषिक वितरण के साथ हुआ समापन

राजसमंद के देलवाड़ा कस्बे में सात दिवसीय उड़ान- 2021 खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक संध्या और पारितोषिक वितरण के साथ समापन हुआ. 21 फरवरी 2021 प्रथम दिवस को देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कंवर ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर और महिला क्रिकेट का उद्घाटन कर कार्यक्रम का आगाज किया.

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:59 AM IST

खेलकूद प्रतियोगिता  सांस्कृतिक संध्या  महिला क्रिकेट का उद्घाटन  मैराथन दौड़  Marathon run  Women cricket inaugurated  Cultural evening  Sports Competition  Delwara news  Rajsamand News  Seven day flight 2021
सात दिवसीय उड़ान- 2021

राजसमंद. देलवाड़ा कस्बे में 7 दिवसीय उड़ान- 2021 खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक संध्या और पारितोषिक वितरण के साथ समापन हुआ. प्रथम दिवस के दिन देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कंवर ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई. साथ ही महिला क्रिकेट का उद्धघाटन कर कार्यक्रम का आगाज किया. वहीं द्वितीय और तृतीय दिवस को पुरुष क्रिकेट, चतुर्थ और पंचम दिवस को बालिका/बालक वर्ग जूनियर सीनियर बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, चम्मच रेस, कुर्सी रेस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,षष्टम दिवस को वॉलीबॉल और सप्तम दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

खेलकूद प्रतियोगिता  सांस्कृतिक संध्या  महिला क्रिकेट का उद्घाटन  मैराथन दौड़  Marathon run  Women cricket inaugurated  Cultural evening  Sports Competition  Delwara news  Rajsamand News  Seven day flight 2021
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

वहीं रविवार को देलवाड़ा कस्बे के केसुलाल आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति देलवाड़ा विकास अधिकारी सविता टी ने की. विशिष्ट अतिथि देलवाड़ा सरपंच मांगीलाल कटारिया, शैलेन्द्र तिवारी महासचिव सेवा मंदिर उदयपुर, संगीता सोनी पूर्व पंचायत सदस्य समिति, उप सरपंच प्रदीप पालीवाल, नागरिक विकास मंच अध्यक्ष बजरंग प्रसाद शर्मा, शिक्षाविद्ह रकलाल पामेचा, रूपलाल कटारिया, पूर्व सरपंच गणेशलाल चौहान और रमेश पालीवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, युगल नृत्य, समुह नृत्य, कविता पाठ, विचित्र वेषभूशा, नाटक और सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

खेलकूद प्रतियोगिता  सांस्कृतिक संध्या  महिला क्रिकेट का उद्घाटन  मैराथन दौड़  Marathon run  Women cricket inaugurated  Cultural evening  Sports Competition  Delwara news  Rajsamand News  Seven day flight 2021
पारितोषिक वितरण कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: राजसमंद में राज्य स्तरीय बनास गंगा सम्मान समारोह का आयोजन

एकल नृत्य जूनियर गर्ल्स में एंजल वर्मा, आर्या यादव द्वितीय, सिनियर गर्ल्स में काव्या सोनी प्रथम, निधि सोनी द्वितीय, जूनियर ब्वॉयज में रणवीर गहलोत, लविश सोनी द्वितीय, सीनियर ब्वॉयज में लेखराज कटारिया प्रथम, पीयूष वैष्णव द्वितीय, युगल नृत्य जूनियर गर्ल्स में अनुष्का एंड आर्या यादव प्रथम, एंजल और कोमल द्वितीय, युगल नृत्य सीनियर गर्ल्स में काजल एंड पार्टी प्रथम, काव्या एंड पार्टी द्वितीय, कविता पाठ में अदिति चौहान प्रथम, आलियानुर द्वितीय, विचित्र वेशभूषा में दिव्यम कटारिया प्रथम, रणवीर गहलोत, मंयक कच्छारा द्वितीय, नाटक नृत्य काव्या एंड पार्टी प्रथम, दाउ एंड पार्टी द्वितीय रहे.

खेलकूद प्रतियोगिता  सांस्कृतिक संध्या  महिला क्रिकेट का उद्घाटन  मैराथन दौड़  Marathon run  Women cricket inaugurated  Cultural evening  Sports Competition  Delwara news  Rajsamand News  Seven day flight 2021
महिला क्रिकेट का उद्घाटन

यह भी पढ़ें: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेडल से चुकी राजसमंद टीम, सेमीफाइनल में हुआ कड़ा मुकाबला

उड़ान- 2021 कार्यक्रम में सहराहनीय योगदान के लिए अभिजीत कुमार, तरूण यादव, पवन यादव, दिवेष पामेचा, सौरभ यादव, नारूलाल गमेती, दिनेश सोनी, कृष्णा यादव, विशाल यादव, आकाश यादव, जगदीश सोनवाल, अर्पित राज सिंह सोलंकी, मुकेश यादव, बिलकिश बानु, पुजा कच्छावा, सुशीला आदि को सम्मानित किया गया. बिलकिश बानु और धनसुख मेघवाल ने नागरिक विकास मंच परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन रतन सिंह सोलंकी ने किया.

राजसमंद. देलवाड़ा कस्बे में 7 दिवसीय उड़ान- 2021 खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक संध्या और पारितोषिक वितरण के साथ समापन हुआ. प्रथम दिवस के दिन देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कंवर ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई. साथ ही महिला क्रिकेट का उद्धघाटन कर कार्यक्रम का आगाज किया. वहीं द्वितीय और तृतीय दिवस को पुरुष क्रिकेट, चतुर्थ और पंचम दिवस को बालिका/बालक वर्ग जूनियर सीनियर बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, चम्मच रेस, कुर्सी रेस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,षष्टम दिवस को वॉलीबॉल और सप्तम दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

खेलकूद प्रतियोगिता  सांस्कृतिक संध्या  महिला क्रिकेट का उद्घाटन  मैराथन दौड़  Marathon run  Women cricket inaugurated  Cultural evening  Sports Competition  Delwara news  Rajsamand News  Seven day flight 2021
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

वहीं रविवार को देलवाड़ा कस्बे के केसुलाल आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति देलवाड़ा विकास अधिकारी सविता टी ने की. विशिष्ट अतिथि देलवाड़ा सरपंच मांगीलाल कटारिया, शैलेन्द्र तिवारी महासचिव सेवा मंदिर उदयपुर, संगीता सोनी पूर्व पंचायत सदस्य समिति, उप सरपंच प्रदीप पालीवाल, नागरिक विकास मंच अध्यक्ष बजरंग प्रसाद शर्मा, शिक्षाविद्ह रकलाल पामेचा, रूपलाल कटारिया, पूर्व सरपंच गणेशलाल चौहान और रमेश पालीवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, युगल नृत्य, समुह नृत्य, कविता पाठ, विचित्र वेषभूशा, नाटक और सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

खेलकूद प्रतियोगिता  सांस्कृतिक संध्या  महिला क्रिकेट का उद्घाटन  मैराथन दौड़  Marathon run  Women cricket inaugurated  Cultural evening  Sports Competition  Delwara news  Rajsamand News  Seven day flight 2021
पारितोषिक वितरण कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: राजसमंद में राज्य स्तरीय बनास गंगा सम्मान समारोह का आयोजन

एकल नृत्य जूनियर गर्ल्स में एंजल वर्मा, आर्या यादव द्वितीय, सिनियर गर्ल्स में काव्या सोनी प्रथम, निधि सोनी द्वितीय, जूनियर ब्वॉयज में रणवीर गहलोत, लविश सोनी द्वितीय, सीनियर ब्वॉयज में लेखराज कटारिया प्रथम, पीयूष वैष्णव द्वितीय, युगल नृत्य जूनियर गर्ल्स में अनुष्का एंड आर्या यादव प्रथम, एंजल और कोमल द्वितीय, युगल नृत्य सीनियर गर्ल्स में काजल एंड पार्टी प्रथम, काव्या एंड पार्टी द्वितीय, कविता पाठ में अदिति चौहान प्रथम, आलियानुर द्वितीय, विचित्र वेशभूषा में दिव्यम कटारिया प्रथम, रणवीर गहलोत, मंयक कच्छारा द्वितीय, नाटक नृत्य काव्या एंड पार्टी प्रथम, दाउ एंड पार्टी द्वितीय रहे.

खेलकूद प्रतियोगिता  सांस्कृतिक संध्या  महिला क्रिकेट का उद्घाटन  मैराथन दौड़  Marathon run  Women cricket inaugurated  Cultural evening  Sports Competition  Delwara news  Rajsamand News  Seven day flight 2021
महिला क्रिकेट का उद्घाटन

यह भी पढ़ें: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेडल से चुकी राजसमंद टीम, सेमीफाइनल में हुआ कड़ा मुकाबला

उड़ान- 2021 कार्यक्रम में सहराहनीय योगदान के लिए अभिजीत कुमार, तरूण यादव, पवन यादव, दिवेष पामेचा, सौरभ यादव, नारूलाल गमेती, दिनेश सोनी, कृष्णा यादव, विशाल यादव, आकाश यादव, जगदीश सोनवाल, अर्पित राज सिंह सोलंकी, मुकेश यादव, बिलकिश बानु, पुजा कच्छावा, सुशीला आदि को सम्मानित किया गया. बिलकिश बानु और धनसुख मेघवाल ने नागरिक विकास मंच परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन रतन सिंह सोलंकी ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.