देवगढ़ (राजसमन्द). भीम के दिवेर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो महिलाओं की मौत हुई है. जहां एक महिला ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं कुएं पर पानी भरने गई एक महिला का पैर फिसल गया और उसकी कुएं में गिरने से मौत हो गई. दोनों महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड
दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि थाना क्षेत्र के छापली ग्राम पंचायत के कानावास निवासी नैनादेवी (37) पत्नी पूनमसिंह रावत ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब परिजनों को इसका पता चला तो वो रोने लगे. जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं दिवेर के खिमाखेड़ा गाँव में कुएं पर पानी भरने गई एक महिला का पैर फिसल गया. जिसके चलते वो कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर दिवेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. जांच अधिकारी रामसहाय मीणा ने बताया कि खिमाखेड़ा निवासी देवी (55) का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.