देवगढ़ (राजसमंद). सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार एमएसएमई विकास संस्थान, जयपुर द्वारा जिला उद्योग केंद्र, राजसमंद द्वारा देवगढ़ में नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मण्डल के सहयोग से औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसएमई विकास संस्थान, जयपुर के सहायक निदेशक जितेंद्र कुमार मीणा ओर एमएसएमई डीआई जयपुर के अन्वेषक बलराम मीणा ने की.
अन्वेषक बलराम मीणा कार्यक्रम उद्देश्य के बारे में बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय देश के सूक्ष्म लघु उद्योगों को क्रमोन्नत करने, उन्हें सहायता देने, उनके विकास में तेजी लाने के मिशन को पूरा करने के काम में लगा हुआ है. इस दौरान किस प्रकार उद्यम पंजीकरण, प्रधानमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना आदि के बारे मे जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम अध्यक्ष सहायक निदेशक जितेंद्र कुमार मीणा देश एवं विदेश में प्रौद्योगिकी को बढ़ाकर उसका आधुनिकीकरण कर गुणवत्ता चेतना लाकर बड़े मध्यम उद्यमों के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने और लघु उद्योग के प्रोजेक्ट निर्यात बढ़ाकर अपनी शक्ति प्रमाणित करने में सहायता प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें- नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि स्वरोजगार से एक व्यक्ति कई लोगों को रोजगार से जोड़ सकता है. शिविर में 50 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया. शिविर के दूसरे दिन जिला उद्योग केंद्र राजसमंद और बैंक अधिकारियों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी. प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर वन टू वन डिस्कस किया जाएगा. वहीं बैंक के जरिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट की वित्तीय पैरामीटर के बारे में बताया जाएगा.