राजसमंद. दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को जिला भाजपा द्वारा कांकरोली के पुराने बस स्टैंड के पास श्रद्धांजलि सभा हुई. इस सभा में भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने अपने उदगार व्यक्त किए. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भावुक मन से पूर्व सांसद को लेकर अपने विचार सबके सामने व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें छात्र राजनीति से जानता हूं. कटारिया ने कहा कि राठौड़ की सादगी, सरलता और निपुणता का मैं कायल रहा हूं. हम सबकी पहचान पद के कारण हुई. लेकिन हरिओम सिंह राठौड़ ने पद को पहचान दिलाई.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राठौड़ के जाने से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक ऐसा लीडर खो दिया. जो जनता के बीच में पार्टी के लिए संघर्ष करता था. मैंने लंबे समय तक उनके साथ पार्टी के लिए काम किया है. उनके जाने से मेरा मन दुखी है.
श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता हरिओम सिंह राठौड़ को याद किया गया. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक किरण माहेश्वरी, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक सहित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राठौड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.