देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ नगर पालिका स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में राजसमंद रग्बी फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 10 मार्च से रग्बी खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आयोजक सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि राजस्थान रग्बी संघ के दक्ष प्रशिक्षक राजेश पुनिया और राजस्थान रग्बी संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
इस प्रशिक्षण के बाद 13 मार्च से जिला स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को रग्बी खेल के नियमों के साथ-साथ इस खेल के कौशल की बारीकी से जानकारी प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से दी जा रही है. जूनियर खिलाड़ियों से लेकर सीनियर खिलाड़ियों में रग्बी खेल को खेलने का उत्साह है. सभी इस प्रशिक्षण में खेल की बारीकियों के साथ खेल को खेलने का लुफ्त उठा रहे हैं.
राजसमंदः मेवाड़ का अमरनाथ परशुराम महादेव मंदिर, परशुराम ने अपने फरसे से किया था मंदिर का निर्माण
अरावली पर्वतमाला की सुरम्य पहाड़ियों के बीच राजसमंद जिले की सीमा पर स्थित है भगवान शिव का ऐतिहासिक मंदिर, जिसे परशुराम महादेव के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि पहाड़ियों की गुफा में स्थित परशुराम महादेव गुफा मंदिर का निर्माण भगवान परशुराम ने खुद अपने फरसे से किया था. उन्होंने चट्टान को अपने फरसे से काटा था. परशुराम महान तपस्वी और भगवान विष्णु के अवतार थे.
ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान शिव ने अवतरित होकर परशुराम को चिरंजीवी होने का वरदान दिया था. जिसके बाद वे सप्त चिरंजीवी में शामिल हुए. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम आज भी इसी धरती पर तपस्या में लीन है. राजसमंद जिले में स्थित अरावली की पहाड़ियों की तलहटी पर बसा परशुराम महादेव मंदिर हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार किया जाता है.