राजसमंद. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर अभी भी लगातार जारी है. इसी बीच जिला कार्यक्रम समन्वयक और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी किया है.
आदेश में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों की कार्यशैली में समय परिवर्तन किया गया है. बता दें कि मनरेगा में परिवर्तित समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. यह समय 16 जुलाई गुरुवार से प्रभावित रहेगा.
जारी आदेश के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत गर्मी के मौसम और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व में निर्धारित समय सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक के समय में परिवर्तित किया गया है. जिसके बाद मनरेगा श्रमिकों के कार्य का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक करके कुल 8 घंटे कर दिया गया है.
पढ़ें: नवविवाहित जोड़े ने एसपी से मिलकर लगाई मदद की गुहार, कहा- परिजन कर रहे हत्या की कोशिश
जिनमें एक घंटा श्रमिकों के आराम के लिए भी समय सम्मिलित किया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि कोई श्रमिक समूह से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टर रोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवा सकता है.
यह भी पढ़ें: SPECIAL: राजसमंद का मार्बल व्यवसाय शुरू होने के बाद भी नहीं पकड़ पा रहा गति, करोड़ों का घाटा
वहीं साथ ही समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है. गौरतलब है कि मनरेगा योजना में इस बार रिकॉर्ड तोड़ श्रमिक कार्य कर रहे हैं.