राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लगातार मुस्तैदी से कदम उठाया है. जिला मुख्यालय स्थित आरके जिला चिकित्सालय और नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय से चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक 297 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से मंगलवार तक 280 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं, मंगलवार को कुल 17 सैंपल लिए गए. इनमें से आरके जिला चिकित्सालय से 16 और नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय से एक सैंपल लेकर जांच के लिए उदयपुर भेजवाया गया है. फिलहाल इस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें: रामगंज में कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्थिति का जायजा लेने आई केंद्र की टीम
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि फिलहाल आरके जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 16 और नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कुल 4 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. वहीं, जिले भर में अलग-अलग टीमें बनाकर स्कैनिंग का काम लगातार जारी है.
डॉ. जेपी बुनकर के मुताबिक चिकित्सा विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. बाहर से आने वाले लोगों की चिकित्सा विभाग की टीम डोर -टू-डोर स्कैनिंग कर रही है. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि बहुत आवश्यक हो तभी अपने घरों से निकले और आपके आस-पास अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें.