देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के सिरोला गांव निवासी शहीद हुए जवान ओंकार सिंह रावत को आखिरकार 37 साल बाद एक पहचान मिल गई है. शहीद के नाम सिरोला विद्यालय का नामकरण के लिए जो विशेष कदम उठाए गए थे, वह सपना आज पूरा हुआ.
इस कड़ी में शुक्रवार को विद्यालय लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक का गाजेबाजे के साथ भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों ने विधायक को 51 किलो की फूल माला पहनाकर एक तलवार भेंट की. जहां विधायक ने विद्यालय में शहीद के नाम से एक कक्ष और गांव में शहीद स्मारक बनाने के 5 -5 लाख रुपये देने की घोषणा की.
समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद विष्णु दत्त शर्मा, रावत राजपूत, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह, सोहनगढ़ सरपंच ममता देवी, अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी देवगढ़ कैलाश सिंह चौहान उपस्थित रहे.
पढ़ें- बदनामी का इतना डर- बाड़मेर ये युवक घर जाने की बजाय पहुंच गया पाकिस्तान, जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि देवगढ़ क्षेत्र में शहीद होने की जानकारी इतने साल तक ग्रामीणों को नहीं थी. गांव के जागरूक युवाओं की ओर से आवाज बुलंद कर शहीद की वीरांगना को सहायता राशि और शहीद स्मारक बनाने की मांग की जा रही थी. शुक्रवार को भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत की मुख्य अतिथि में शहीद लांस नायक ओंकार सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया.