राजसमंद. शहर में पिछले 3 दिनों से लगातार बादल छा रहे है. ऐसे में बदला हुआ यह मौसम किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ हैं. शनिवार को दोपहर बाद अचानक घने बादल घिर आए और धूल भरी हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. जिससे खेतों में पड़ा खाखला उड़ गया, वहीं कई जगहों पर कटी हुई फसल का खाखरा भी उड़ा. उड़ते हुए इस खाखरा को किसान संभालते हुए नजर आए.
![राजसमंद में बूंदाबांदी शुरू, Drizzle starts in Rajsamand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-02-rajsamand-7203313_25042020172632_2504f_02216_407.jpg)
पढ़ेंः प्रदेश के कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने 1 दर्जन से अधिक जिलों में जारी किया अलर्ट
जिला मुख्यालय सहित जिले के कई जगह शनिवार सुबह से ही बादलों का मंडराना शुरू हो गया. दोपहर बाद 5 बजे अचानक काले- काले बादल मंडराने लगे और तेज धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश होने लगी.
इस दौरान तेज हवा के चलते खेतों पर कटी हुई फसल से किसान परेशान होने लगे. वहीं जिन किसानों ने थ्रेसर से फसल की कटाई कर ली थी और खाखला भूसा खेतों पर ही पड़ा था. उनका खाटला उड़ गया. ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
सुबह से ही सूर्यदेव तीखे तेवरों के साथ निकले. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. देखते ही देखते मौसम का मिजाज बदला और शहर भर में बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ.