देवगढ़ (राजसमंद). जिले की स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल देवगढ़ में 2 राज आर एंड वी रेजिमेंट नवानिया उदयपुर की ओर से संचालित एन सी सी यूनिट की गतिविधियों और कार्यालय का कमान अधिकार कर्नल थाॅमस के थामस की ओर से निरीक्षण किया गया. कमान अधिकार कर्नल थॉमस के थामस की ओर से विद्यालय की विभिन्न गतिविधि का निरीक्षण किया गया.
इसके साथ ही कमान अधिकारी का विद्यालय प्रवेश द्वार पर बैंड से स्वागत किया गया. इस दौरान स्थानीय विद्यालय के सीटीओ दीपक उपाध्याय की ओर से NCC कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. तत्पश्चात विद्यालय की ओर से संचालित NCC की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया. साथ ही NCC कार्यालय का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें- सदन में उठी OBC आरक्षण में भी वर्गीकरण की मांग, विधायक हरीश मीणा ने कही ये बड़ी बात
वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन कुमार प्रजापत ने बताया कि अभी विद्यालय में केवल जूनियर NCC यूनिट ही चल रही है. हमारा पूरा प्रयास रहेगा की आने वाले समय में हम सिनियर डिविजन भी विद्यालय में शुरू करवाने के लिए आस्वस्त किया. इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित रहे.
जिला स्तरीय सीनियर रग्बी खेल प्रतियोगिता दिनांक13 मार्च से देवगढ़ में आयोजित
रग्बी फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय रग्बी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च से जिले देवगढ़ में किया जाएगा. आयोजन सचिव नितिन तिवारी ने बताया कि 10 मार्च से 12 मार्च को आयोजित होने वाले रग्बी खेल के प्रशिक्षण के पश्चात 13 मार्च से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इच्छुक टीम और खिलाड़ी 12 मार्च को शाम 4 बजे तक राजेन्द्र सुथार और कुलदीप जोशी से करणी माता ग्राउंड पर स्थित स्टेडियम पर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं.
उक्त प्रतियोगिता के आधार पर राजसमन्द जिले की टीम का चयन किया जाएगा. जिसमें चयनित खिलाड़ी राजसमन्द का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमेटी गठित की गई है. जिसमें मैदान व्यवस्था में राजेंद्र सुथार, अभिषेक जोशी और कुलदीप जोशी, मनीष धाभाई, अरविंद वैष्णव, मनोज भारद्वाज, हितेंद्र सिंह बल्ला, सहित कई खिलाड़ी सहयोग करेंगे.