राजसमंद. भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी बुधवार को राजसमंद दौरे पर पहुंचे. इस दौरान अशोक सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सैनी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार चरमरा रही है. वहीं बीडी कल्ला के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान तो पहले भी भौगोलिक दृष्टि से फैला हुआ था.
कांग्रेस के राज में अपराधों में बढ़ोतरी
सैनी ने कहा कि पहले के मुकाबले लगातार प्रदेश में अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अगर पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों की बात की जाए तो अपराध पर अंकुश था. 2008 से 13 के बीच भी जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब भी अपराध के मामलों में राजस्थान पहले नंबर पर था. भाजपा की सरकारों में अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाता था और उन्हें कठोर सजा दिलवाई जाती थी. लेकिन गहलोत राज में ऐसा नहीं हो रहा है.
पढ़ें: रिटायर्ड DGP भूपेंद्र सिंह यादव होंगे RPSC के नए चेयरमैन, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
कृषि कानूनों पर क्या बोले सैनी
कृषि कानूनों के विरोध में उत्तर भारत में किसानों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रही है. कृषि कानून का बचाव करते हुए सैनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में बेहतरीन बिल लेकर आई है. लेकिन कुछ लोग जानबूझकर इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, अकाली दल और हनुमान बेनीवाल द्वारा विरोध किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसी विषय को लेकर गठबंधन होता है. निजी कारणों से पंजाब में विरोध का एक कारण है. हनुमान बेनीवाल भी एक कारण के चलते विरोध कर रहे हैं. लेकिन समय आने पर सब पीएम मोदी के साथ होंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर लगातार चौपाल के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजसमंद में भी किसानों से रूबरू होकर उनकों बिलों के बारे में जानकारी दी जा रही है.