राजसमंद. राजस्थान युवा कांग्रेस की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजसमंद जिला मुख्यालय पर मंगलवार को संपन्न हुई. इस बैठक में युवा कांग्रेस के पिछले कार्यक्रमों पर मंथन किया गया तो, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.
साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर विभिन्न कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कमेटियां बनाकर दायित्व भी सौंपा गया. यूथ कांग्रेस की स्टेट एग्जीक्यूटिव बैठक को लेकर राजस्थान प्रभारी पलक वर्मा ने बताया कि प्रति माह यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होती है, लेकिन यूथ कांग्रेस ने इस बैठक को लेकर निर्णय किया कि अब बैठक अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी.
इसी कड़ी में राजसमंद में बैठक का आयोजन किया गया है. वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने बताया कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं को विभिन्न कमेटियां बनाकर उपचुनाव में दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और कांग्रेस को जिताने के लिए जी जान से प्रयास करेंगे.
घोघरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शानदार बजट पेश किया है. जिसकी तारीफ विपक्ष भी कर रहा है. मुख्यमंत्री ने चारों दिवंगत विधायकों के नाम पर कॉलेज खोलने का भी एतिहासिक फैसला लिया है. ऐसे में जनता मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यों को देखते हुए कांग्रेस को उपचुनाव में विजयी बनाएगी. हालांकि इस बैठक में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी को भी आना था, लेकिन वह नहीं आए.