राजसमंद. एक पत्नी के लिए उसके पति से बढ़कर संसार में कुछ भी नहीं होता. वही पत्नियां अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का पावन पर्व मनाती है. ईटीवी भारत आपको करवा चौथ के पावन पर्व पर उन शूरवीरों की पत्नियों की कहानियों से रूबरू करवा रहा है, जिनके पति भारत माता की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात हैं. अपने सुहाग की हर विपदा से रक्षा करने के लिए पत्नियां पूरे दिन भर भगवान से मनोकामनाएं करती और फिर चांद की पूजा करने के बाद अपना व्रत खोलती है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: जानिए कैसे मनाती हैं वीर सैनिकों की पत्नियां करवा चौथ का व्रत...
आपको लिए चलते हैं राजस्थान के राजसमंद जिले में जहां आपको बताएंगे कि इस बार राजसमंद के वीर मधुर सैन के बारे में, जो भारतीय वायुसेना में तैनात हैं और इन दिनों श्रीनगर में पोस्टेड है. दिव्या सैन अपनी इस बार करवा चौथ के पावन पर्व पर बड़ी खुशी के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. इस बार उनके पति उनके साथ में रहकर करवा चौथ की रस्म पूरी करवाएंगे. जब ईटीवी भारत की टीम भारतीय वायुसेना सिपाही मधुर सैन के घर पहुंची तो वहां उनकी पत्नी करवा चौथ के लिए साड़ी और वस्त्र तैयार करने में जुटी हुई दिखाई दी.
उनकी शादी का यह तीसरा साल है. वे बताती हैं कि मधुर श्रीनगर में पोस्टेड है. उन्होंने बताया कि उनकी चिंता उस समय और बढ़ गई जब केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाया. दिव्या ने बताया कि एक दिन अचानक सेना के फोन से उनके पति का कॉल आया और मात्र 5 मिनट बात में दिव्या ने मधुर से कहा कि वे इस बार करवा चौथ पर घर आ जाएं.
दिव्या को लगा कि आर्टिकल 370 हटाने के कारण उन्हें छुट्टी नहीं मिलेगी लेकिन मन में दृढ़ विश्वास था. जिसके चलते उनके पति छुट्टी लेकर करवा चौथ को लेकर उनके साथ उनके संकल्प को पूरा कराने घर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मुझे बहुत खुशी होती है. किसी को बताने में कि मेरे पति भारतीय सेना में हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सास और उन्होंने मिलकर करवा चौथ को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है.
ईटीवी भारत आपको इस स्टोरी माध्यम से यह बताना चाहता है कि शूरवीरों की पत्नियों को भी उनका बेसब्री से इंतजार रहता है. वे भी यही कामना करती है कि करवा चौथ के व्रत पर उनके पति उनके साथ रहे. वे भगवान से उनके लिए मंगलकामनाएं करती है. लेकिन इस बार दिव्या के लिए करवा चौथ का पर्व वे अपने पति के साथ मिलकर मनाएंगी. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात उनके लिए कुछ नहीं है.