ETV Bharat / state

राजसमंद में उपचुनाव के लिए 6 और 7 मार्च को विशेष कैम्प - विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

राजसमंद में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर आगामी 6 और 7 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. इनमें जिले के उन मतदाताओं के इपिक कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और जिनके यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं.

Rajsamand news, Special camp for by elections
राजसमंद में उपचुनाव के लिए 6 और 7 मार्च को विशेष कैम्प
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:44 AM IST

राजसमंद. जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर आगामी 6 और 7 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. इनमें जिले के उन मतदाताओं के इपिक कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और जिनके यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं. राजसमंद जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले के ऐसे मतदान केंद्र जिसमें यूनिक मोबाइल नंबर वाले मतदाता पंजीकृत हैं, उन सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से ये शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसका पर्यवेक्षण बीएलओ और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं ने अभी तक ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, उन्हें एसएमएस के जरिए संदेश दिया जाएगा. कोई भी मतदाता यदि डाउनलोड नहीं कर सकते वे शिविर में आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे करें इपिक कार्ड डाउनलोड

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वे मतदाता जिनके संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और आवेदन के समय जिन्होंने अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करवाया था, केवल वही मतदाता अभी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. ऐसे मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाएं, वहां मतदाता स्वयं को रजिस्टर कर अपना कार्ड डाउनलोड कर इच्छानुसार कागज सीट या प्लास्टिक शीट पर प्रिंट निकाल सकता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सुविधा को अन्य मतदाताओं के लिए भी प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश भर में इपिक कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की थी. राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्रा, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया था.

जिला स्तर कैम्प का आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 6 और 7 मार्च को आयोजित होने वाले कैंप में बीएलओ के कार्य की समीक्षा के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किए हैं और उन्हें निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्रों का भ्रमण का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान बीएलओ की मतदान केंद्र पर उपस्थिति मतदाताओं के पिक डाउनलोड करने संबंधित कार्य की समीक्षा तकनीकी समीक्षा समस्या बीएलओ द्वारा वितरण कार्य आदि कार्यो का निरीक्षण करेंगे.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा 173- भीम के लिए उपखंड क्षेत्रा भीम-देवगढ़ में भीम उपखंड अधिकारी और तहसीलदार तथा देवगढ़ उपखंड अधिकारी व तहसीलदार, इसी प्रकार 174-कुंभलगढ़ के उपखंड क्षेत्रा कुंभलगढ़-आमेट में कुंभलगढ़ तथा आमेट उपखंड अधिकारी व तहसीलदार, 175-राजसमंद के उपखंड क्षेत्रा राजसमंद-रेलमगरा में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार राजसमंद तथा रेलमगरा और 176-नाथद्वारा के उपखंड क्षेत्रा नाथद्वारा और रेलमगरा में उपखंड अधिकारी और तहसील नाथद्वारा तथा रेलमगरा के लिये तहसीलदार रेलमगरा कार्य करेंगे.

यह भी पढ़ें- 'एक पिता अपनी पुत्री को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है, फिर वह कैसे निर्ममता से उसकी हत्या कर सकता है'

वहीं उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने एवं चुनाव व्यय की माॅनिटरिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक संशोधित आदेश जारी कर विडियो निगरानी दलों के गठन में संशोधन किया है. जारी आदेशानुसार दल संख्या 3 में नियुक्त कार्मिक नवनीत पुरोहित वरिष्ठ सहायक, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता, जन.स्वा.अभि. विभाग खण्ड राजसमन्द के स्थान पर महेन्द्र सिंह सिसोदिया कनिष्ठ सहायक, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता, जन.स्वा.अभि. विभाग खण्ड राजसमन्द को नियुक्त किया है. यह दल संबंधित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करेंगें और जुलूस, रैली और आमसभा आदि की विडियोग्राफी करेंगे. यह दल ईआरओ या एईआरओ के नियंत्राण में कार्य करेंगे.

राजसमंद. जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर आगामी 6 और 7 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. इनमें जिले के उन मतदाताओं के इपिक कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और जिनके यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं. राजसमंद जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले के ऐसे मतदान केंद्र जिसमें यूनिक मोबाइल नंबर वाले मतदाता पंजीकृत हैं, उन सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से ये शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसका पर्यवेक्षण बीएलओ और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं ने अभी तक ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, उन्हें एसएमएस के जरिए संदेश दिया जाएगा. कोई भी मतदाता यदि डाउनलोड नहीं कर सकते वे शिविर में आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे करें इपिक कार्ड डाउनलोड

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वे मतदाता जिनके संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और आवेदन के समय जिन्होंने अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करवाया था, केवल वही मतदाता अभी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. ऐसे मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाएं, वहां मतदाता स्वयं को रजिस्टर कर अपना कार्ड डाउनलोड कर इच्छानुसार कागज सीट या प्लास्टिक शीट पर प्रिंट निकाल सकता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सुविधा को अन्य मतदाताओं के लिए भी प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश भर में इपिक कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की थी. राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्रा, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया था.

जिला स्तर कैम्प का आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 6 और 7 मार्च को आयोजित होने वाले कैंप में बीएलओ के कार्य की समीक्षा के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किए हैं और उन्हें निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्रों का भ्रमण का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान बीएलओ की मतदान केंद्र पर उपस्थिति मतदाताओं के पिक डाउनलोड करने संबंधित कार्य की समीक्षा तकनीकी समीक्षा समस्या बीएलओ द्वारा वितरण कार्य आदि कार्यो का निरीक्षण करेंगे.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा 173- भीम के लिए उपखंड क्षेत्रा भीम-देवगढ़ में भीम उपखंड अधिकारी और तहसीलदार तथा देवगढ़ उपखंड अधिकारी व तहसीलदार, इसी प्रकार 174-कुंभलगढ़ के उपखंड क्षेत्रा कुंभलगढ़-आमेट में कुंभलगढ़ तथा आमेट उपखंड अधिकारी व तहसीलदार, 175-राजसमंद के उपखंड क्षेत्रा राजसमंद-रेलमगरा में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार राजसमंद तथा रेलमगरा और 176-नाथद्वारा के उपखंड क्षेत्रा नाथद्वारा और रेलमगरा में उपखंड अधिकारी और तहसील नाथद्वारा तथा रेलमगरा के लिये तहसीलदार रेलमगरा कार्य करेंगे.

यह भी पढ़ें- 'एक पिता अपनी पुत्री को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है, फिर वह कैसे निर्ममता से उसकी हत्या कर सकता है'

वहीं उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने एवं चुनाव व्यय की माॅनिटरिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक संशोधित आदेश जारी कर विडियो निगरानी दलों के गठन में संशोधन किया है. जारी आदेशानुसार दल संख्या 3 में नियुक्त कार्मिक नवनीत पुरोहित वरिष्ठ सहायक, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता, जन.स्वा.अभि. विभाग खण्ड राजसमन्द के स्थान पर महेन्द्र सिंह सिसोदिया कनिष्ठ सहायक, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता, जन.स्वा.अभि. विभाग खण्ड राजसमन्द को नियुक्त किया है. यह दल संबंधित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करेंगें और जुलूस, रैली और आमसभा आदि की विडियोग्राफी करेंगे. यह दल ईआरओ या एईआरओ के नियंत्राण में कार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.