राजसमंद. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गिरीश भटनागर ने यह जानकारी दी.
निदेशक भटनागर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर, गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध कल्याण दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह और निशुल्क चिकित्सा जांच का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आरके अस्पताल और ब्लॉक के राजकीय चिकित्सालयों एवं वृद्धाश्रम केन्द्र मोही पर किया जाएगा. इसी प्रकार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह के तहत सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन सुबह 8 बजे गांधी सेवा सदन में किया जाएगा. 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस पर जिला कारागृह में बंदियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी और प्रचलित नियमों के अनुरुप परिवालों से मिलाने का आयोजन सुबह 11 बजे से जिला कारागृह में किया जाएगा. 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर राजकीय संप्रेक्षण और किशोर गृह में बच्चों की प्रतियोगिता एवं चिकित्सा जांच का आयोजन राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह देगथड़ी में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जयपुर : विराटनगर में विश्व हृदय दिवस का आयोजन, दी गई 'विशेष' जानकारी
5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस पर महिलायों के कल्याण, समस्याओं एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर वर्चुअल विचार गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक स्तर पर महिला अधिकारिता विभाग में किया जाएगा. 6 अक्टूबर को नशा मुक्ति एवं सामाजिक कुरीतियों के विरूद्व विभिन्न माध्यमों से जनजागृति व जनचेतना पर वर्चुअल विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस क्रम में 7 अक्टूबर, बुधवार को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण दिवस सप्ताह के समापन समारोह के अन्तर्गत विशेष योग्यजनों की समस्याओं पर चर्चा और आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद सप्ताह का समापन किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान, कांकरोली में किया जाएगा.