राजसमंद. प्रदेश में सोमवार से से 24 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. राजसमंद में भी लॉकडाउन का असर साफ तौर पर देखा गया. प्रमुख बाजारों में पुलिस प्रशासन की सख्ती दिखी. उसके साथ ही बाजार पूर्ण रूप से बंद दिखे. इस बीच अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.
पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस कई जगह सख्त तो कहीं नरमी पेश आती रही.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन व ऑक्सीजन के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे केजरीवाल : बीजेपी
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकाडाउन को देखते हुए बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों से लोगों की भीड़ गायब रही. पुलिस लगातार बाजारों में गश्त करते हुए लॉकडाउन की पालना कराने में जुटी रही.