ETV Bharat / state

राजसमंद : स्कूलों में फिर लौटी रौनक, सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल खुले - Road safety week

प्रदेश में सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूलों के खुलने के बाद से ही छात्र छात्राओं के चेहरों पर काफी खुशी दिखाई दे रही है. वहीं, स्कूल परिसर में कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करवाई जा रही है.

राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
राजसमंद में कोरोना गाइडलाइन के साथ खोले गए स्कूल
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:54 PM IST

राजसमंद. सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार कोरोना काल के लम्बे समय बाद नाथद्वारा नगर में सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं. स्थानीय नई हवेली स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि ये बड़े ही हर्ष का विषय है. इस पल का इंतेजार शिक्षकों और विद्यार्थियों को कब से था. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. कक्षा को सैनिटाइज किया गया है और 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल बुलाया गया है.

स्कूल आने वाले बच्चों को पीने के लिए पानी की बोतल अपने साथ लानी होगी. बच्चो और शिक्षकों को मॉस्क लगाना अनिवार्य है. कक्षा में भी बच्चों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सीट नम्बर अलॉट किए गए हैं. बच्चे अपना लंच किसी अन्य बच्चे के साथ साझा नहीं करेंगे और स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है.

इसके अलावा स्कूलों में मॉस्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था की गई है. सरकार और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार क्षेत्र के सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. वहीं पहले दिन स्कूल पहुंच कर सभी छात्र छात्राएं काफी खुश दिखाई दिए.

इस दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा कोमल कितावत ने बताया कि लंबे समय बाद स्कूल पहुंच कर काफी अच्छा महसूस हुआ. गाइडलाइन के अनुसार उन्हें हाथ धुलवाए गए, थर्मल स्क्रिनिग की गई और दूर दूर बैठाया गया पर अब पहले की तरह पढ़ाई हो रही है, जो ऑनलाइन माध्यम से नहीं हो पा रही थी. इस बात से वे खुश है.

सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ

राज्य सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का "सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा" की थीम पर जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ किया.

राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ

इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की शपथ भी दिलवाई और इसके साथ ही दुपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता की 7 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी जिला कलेक्टर की ओर से किया गया. साथ ही उन्होंने परिवहन कार्यालय का अवलोकन और निरीक्षण भी किया और जानकारी ली.

जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस एक माह चलने वाले कार्यक्रम में आमजन में वाहन यातायात में नियमों की पालना और सुरक्षा के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पूरे महीने विभिन्न कार्यक्रम किए जाए गए जिनमें

1. प्रत्येक सोमवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर हितधारकों की ओर से सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं का आयोजन जिसमें मोटर वाहन अधिनियम संशोधितद्ध 2019 के सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के विषय में कार्यशाला होगी. जिसमें विभिन्न ट्रांसपोर्टस बस, ओपरेटर्सए ट्रक, ओपरेटर्स बस, बोडी निर्माता वाहन डिलर्स फाईनेन्सर्स और विभिन्न प्रकार के ट्रेड धारक भाग लेंगे.

2. प्रत्येक मंगलवार हेल्मेट मोटर वाहन रैली जिसमें युवाओंए महिलाओं हितधारकों के माध्यम से जन जागरूकता आयोजन

3. प्रत्येक बुधवार शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के समस्त ब्लॉकों के विद्यालयों में चित्रकला प्रश्नोत्तरी नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

4. प्रत्येक गुरूवार को स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से रोडवेज बस स्टेंडए प्राईवेट बस स्टेण्ड पर और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोलनाकों पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा.

5. रोड सेफ्टी मैनेजमेंट संबंधी बाल वाहिनी समितिए जिला सड़क सुरक्षा और यातयात प्रबंधन समिति और संसद सदस्य सडक सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- देवगढ़ नगर पालिका चुनाव: सूरत में चुनाव प्रसार करने जा रहे कांग्रेस वार्ड पार्षद प्रत्याशी की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

6. प्रत्येक शनिवार को ट्रेफिक पार्क में मोटर ड्राईविंग स्कूल्स एसोसिएशनए डिलर एसोसिएशन की ओर से महिलाओं को निःशुल्क दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

7. प्रत्येक रविवार को जन जागरूकता के लिए साईकिल क्लब के सहयोग से साईकिल रैली का आयोजन

8. अंतिम तीन दिवस 15 फरवरी से 17 फरवरी तक नगर परिषद के सहयोग से तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें वाद-विवाद, रंगोली, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

राजसमंद. सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार कोरोना काल के लम्बे समय बाद नाथद्वारा नगर में सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं. स्थानीय नई हवेली स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि ये बड़े ही हर्ष का विषय है. इस पल का इंतेजार शिक्षकों और विद्यार्थियों को कब से था. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. कक्षा को सैनिटाइज किया गया है और 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल बुलाया गया है.

स्कूल आने वाले बच्चों को पीने के लिए पानी की बोतल अपने साथ लानी होगी. बच्चो और शिक्षकों को मॉस्क लगाना अनिवार्य है. कक्षा में भी बच्चों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सीट नम्बर अलॉट किए गए हैं. बच्चे अपना लंच किसी अन्य बच्चे के साथ साझा नहीं करेंगे और स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है.

इसके अलावा स्कूलों में मॉस्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था की गई है. सरकार और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार क्षेत्र के सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. वहीं पहले दिन स्कूल पहुंच कर सभी छात्र छात्राएं काफी खुश दिखाई दिए.

इस दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा कोमल कितावत ने बताया कि लंबे समय बाद स्कूल पहुंच कर काफी अच्छा महसूस हुआ. गाइडलाइन के अनुसार उन्हें हाथ धुलवाए गए, थर्मल स्क्रिनिग की गई और दूर दूर बैठाया गया पर अब पहले की तरह पढ़ाई हो रही है, जो ऑनलाइन माध्यम से नहीं हो पा रही थी. इस बात से वे खुश है.

सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ

राज्य सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का "सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा" की थीम पर जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ किया.

राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
सड़क सुरक्षा समारोह का शुभारंभ

इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की शपथ भी दिलवाई और इसके साथ ही दुपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता की 7 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी जिला कलेक्टर की ओर से किया गया. साथ ही उन्होंने परिवहन कार्यालय का अवलोकन और निरीक्षण भी किया और जानकारी ली.

जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस एक माह चलने वाले कार्यक्रम में आमजन में वाहन यातायात में नियमों की पालना और सुरक्षा के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पूरे महीने विभिन्न कार्यक्रम किए जाए गए जिनमें

1. प्रत्येक सोमवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर हितधारकों की ओर से सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं का आयोजन जिसमें मोटर वाहन अधिनियम संशोधितद्ध 2019 के सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के विषय में कार्यशाला होगी. जिसमें विभिन्न ट्रांसपोर्टस बस, ओपरेटर्सए ट्रक, ओपरेटर्स बस, बोडी निर्माता वाहन डिलर्स फाईनेन्सर्स और विभिन्न प्रकार के ट्रेड धारक भाग लेंगे.

2. प्रत्येक मंगलवार हेल्मेट मोटर वाहन रैली जिसमें युवाओंए महिलाओं हितधारकों के माध्यम से जन जागरूकता आयोजन

3. प्रत्येक बुधवार शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के समस्त ब्लॉकों के विद्यालयों में चित्रकला प्रश्नोत्तरी नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

4. प्रत्येक गुरूवार को स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से रोडवेज बस स्टेंडए प्राईवेट बस स्टेण्ड पर और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोलनाकों पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा.

5. रोड सेफ्टी मैनेजमेंट संबंधी बाल वाहिनी समितिए जिला सड़क सुरक्षा और यातयात प्रबंधन समिति और संसद सदस्य सडक सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- देवगढ़ नगर पालिका चुनाव: सूरत में चुनाव प्रसार करने जा रहे कांग्रेस वार्ड पार्षद प्रत्याशी की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

6. प्रत्येक शनिवार को ट्रेफिक पार्क में मोटर ड्राईविंग स्कूल्स एसोसिएशनए डिलर एसोसिएशन की ओर से महिलाओं को निःशुल्क दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

7. प्रत्येक रविवार को जन जागरूकता के लिए साईकिल क्लब के सहयोग से साईकिल रैली का आयोजन

8. अंतिम तीन दिवस 15 फरवरी से 17 फरवरी तक नगर परिषद के सहयोग से तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें वाद-विवाद, रंगोली, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.