नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. इस दरमियान उन्होंने स्थानीय चौपाटी पर कार्यकर्ताओं और आमजन को चाय पिलाई. साथ ही निकाय चुनाव के देखते हुए राजसमंद में बीजेपी की स्थिति और मतदाताओं का रुख समझने की कोशिश की.
बता दें कि शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंचने पर स्थानीय होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूनिया का जोरदार स्वागत किया. उसके बाद पूनिया ने स्थानीय कार्यकर्ता कैलाश चौधरी के घर भोजन किया. वहीं शनिवार सुबह मंगल झांकी की दर्शन के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल ही में कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में जो हार झेली है, वह बीजेपी के लिए एक इतिहास बना है. इतिहास की सबसे बड़ी जीत बीजेपी को मिली.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे सीएम गहलोतः सतीश पूनिया
पूनिया ने कहा कि नगर पालिका और नगर परिषद में भी बीजेपी का बोर्ड बनेगा. गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को जो विश्वास दिलाया था, उस पर खरा नहीं उतरी. इसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है. सरकार ने न किसानों का कर्जा माफ किया और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को जीत मिलनी तय है.
दर्शन के दौरान प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूंदड़ा, प्रभारी मदन दिलावर, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, महामंत्री सुनील जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, सीपी धींग, अशोक रांका और अभिषेक चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.