राजसमंद. जिले में गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में विभागीय कार्याे की समीक्षा व कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में संभागीय आयुक्त विकास भाले ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी विभाग बचे हुए कार्यों में प्रगति लाए साथ ही आमजन को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित करें.
बैठक में उन्होंने जिला परिषद की सभी विभिन्न योजनाओं आवास स्चच्छता, मनरेगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्य योजनाओं और नाथद्वारा में बिजली केबल, कृषि कनेक्शन, नए फीडर, सिंगल फेज के बारे में, पी.एच.ई.डी को प्राथमिकता के साथ देना, साथ ही पी.एच.ई.डी के जिले की योजनाओं जिसमें ग्रामीण पेयजल की योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
कोरोना की स्थिति को लेकर विस्तार से ली जानकारी..
बैठक में संभागीय आयुक्त ने कोरोना महामारी को लेकर जिले की स्थिति के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेपी बुनकर से कोरोना मरीजों की रिपोर्ट, व्यवस्थाओं, बेड, टेस्टिंग, भर्ती व डिस्चार्ज और सैंपलिंग के बारे में, नाथद्वारा में कोरोना की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि, इसको लेकर सतर्कता व सावधानी बरतें व आमजन में इसको लेकर जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया जाए. इसके अलावा बैठक में उन्होंने माईनिंग, प्लांटेशन, माइंस, सिलोकोसिस प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: धौलपुर में कांग्रेसी विधायकों ने इंदिरा रसोई का किया शुभारंभ
बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिले में चल रहे कार्याें व कोरोना महामारी को लेकर इंतजामों के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी सुशील कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेपी बुनकर, पीएमओ राजसमंद, सार्वजनिक निर्माण, पीएचईडी, माइनिंग आदि विभागों के संबधित अधिकारी उपस्थित रहे.