देवगढ़ (राजसमंद). जिले की देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में लाल मुंह वाले लंगूरों के आतंक से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं. सोमवार को परेशान क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि जल्द ही लाल मुंह वाले बंदरों (लंगूरों) से छुटकारा दिलाया जाए. पिछले 2 सालों में कई बार बंदरों ने स्थानीय लोगों पर हमला किया है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
पढ़ें: भीलवाड़ा में भी भाजपा ने उठाई बिजली की दरें कम करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा के नेतृत्व में लोग उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने गए थे. लेकिन उपखंड अधिकारी ऑफिस में नहीं मिले. जिसके बाद उन्होंने मौजूद दूसरे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि कई बार बंदरों की समस्या को लेकर नगर पालिका और प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है. लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि रविवार को ही सूरज दरवाजा इलाके में संतोष देवी के ऊपर बंदरों ने हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसके सिर में 18 टांके लगाने पड़े. बंदरों के आतंक से परेशान लोग अपनी छतों पर जाने से भी कतराते हैं.