राजसमंद. जिले के लिए कोरोना वायरस से जुड़ी सुखद खबर है. जिस युवक में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला जिले में सामने आया था जिसका लगातार उदयपुर में इलाज चल रहा था. जिसके बाद शनिवार को युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जानकारी के अनुसार पहला कोरोना पॉजिटिव केस जो मुंबई से आकर खमनोर ब्लॉक के करौली गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन में रह रहा था. 25 अप्रैल को इस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी. आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में उपचार के बाद इस युवक का सैंपल लिया गया. जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है. युवक ने कोरोना को परास्त कर विजय प्राप्त कर ली है.
सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज में उक्त युवक को कोरोना आइसोलेशन वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी कुछ दिन और युवक को निगरानी में रखा जाएगा. जिले में अब तक 940 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और 831 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 102 सैंपल रिपोर्ट आनी शेष है. जिले में शनिवार को 41 सैंपल लिए गए. जिसमें से 35 आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से और 26 सामान्य चिकित्सालय से लिए गए.
पढ़ें- ऋषि कपूर और इरफान खान का राजसंमद से रहा है गहरा नाता
उन्होंने बताया कि आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में 63 और सामान्य जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 44 मरीज भर्ती हैं. जिले में होम आइसोलेशन में अभी 237 व्यक्ति हैं.