राजसमंद. पंचायती राज विभाग ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय कार्य करने तथा स्वच्छ भारत मिशन और केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से राजसमंद जिला परिषद को आई.एस.ओ सर्टिफिकेट मिला है. राजस्थान में यह प्रमाण पत्र पाने वाला प्रथम जिला परिषद बन गया है.
इस अवसर पर जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रमाणपत्र पाना जिले ही नहीं बल्कि राज्य भर के लिए गौरव की बात है. उन्होंने इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता और पूरी टीम को बधाई दी.
पढ़ें- जयपुरः नाहरगढ़ की खाई में गिरी कार, कार सवारों की बची जान
इसी के साथ उन्होनें कहा कि राज्य में प्रथम आना कड़ी मेहनत का परिणाम है. वह आगे इसी कायम रखने के लिए जिला परिषद अधिकारियों तथा कर्मचारियों को यह मेहनत बरकरार रखनी होगी. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने जिला परिषद के अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि है. समूचे प्रशासन के लिए गौरव की बात है.मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है.