राजसमंद. कोरोना संक्रमण का मामला देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच राजसमंद जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है. इससे आम लोगों को जागरूक करने के लिए और कोरोना वायरस के बीच एहतियात बरतने के लिए राजसमंद पुलिस द्वारा अनेक अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवसः किशोर हो रहे नशे के शिकार, माता-पिता ऐसे कर सकते हैं बचाव
इस जन जागृति अभियान के तहत वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. इस बीच कोरोना जागरूकता अभियान के तहत कांकरोली थाना पुलिस ने छतरी निकाल कर रैली की है. साथ ही कोरोना के लेकर जागरूकता का संदेश दिया है. कांकरोली थाना अधिकारी टीना सोलंकी के नेतृत्व में कांकरोली शहर के जेके रोड से छतरी रैली निकाली गई है, जो बस स्टैंड आकर संपन्न हुई है.
रैली संपन्न होने के बाद बस स्टैंड पर लोगों से कोरोना से संबंधित प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने पर उन्हें एक छतरी दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर भी थाना अधिकारी ने लोगों से अपील की है और कोरोना महामारी के एहतियात बरतनी के लिए अपील की गई है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : त्राल में 12 घंटों से ज्यादा समय तक हुई मुठभेड़, तीन आंतकी ढेर
थाना अधिकारी टीना सोलंकी ने बताया कि दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्हीं के अनुरूप खरीदारों को समान दिया जाता है.