राजसमंद. शहर और आस- पास के इलाकों में शनिवार को रिमझिम बारिश के बाद दो घंटे तेज बारिश हुई. तेज बारिश होने से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कई इलाकों में पानी भी भरा दिखाई दिया.
बता दें, कि राजसमंद में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. जहां लोगों ने बारिश से राहत की बात कही तो वहीं कुछ लोगों को बारिश से परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. इन समस्याओं में शामिल होने वाले पैदल यात्री और दो पहिया वाहन चालक हैं. इनको बारिश के दौरान सड़कों में भरे पानी से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया बहरोड़ कन्या महाविद्यालय सत्र की शुरुआत
शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. जिसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो झमाझम बारिश में बदल गया. जिससे तापमान में गिरावट आई तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे भी लगातार हो रही बारिश के कारण खिल उठे.