देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजसमंद सांसद दिया कुमारी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने चुनावी सभा में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सांसद दिया कुमारी ने सुबह 10 बजे कुवातल बगतपुरा चौराया से अपना दौरा शरू किया. वहीं, जिला परिषद और पंचायत समिति के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई जगह पर जनसभाओं को संबोधित किया. सांसद ने कांग्रेस सरकार पर विकास कार्य ठप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2 साल में प्रदेश सरकार ने एक भी विकास कार्य ढंग से नहीं करवाया.
कांग्रेस राज में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी कई बार सड़कों पर उतरी. दिया कुमारी ने कहा कि कोविड काल में कांग्रेस सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर लोगों को भारी भरकम बिल थमा दिए थे, भाजपा ने इसके लिए भी संघर्ष किया, लेकिन सरकार ने किसी की एक नहीं सुनी. कांग्रेस सरकार को आम जनता की कोई परवाह नहीं है.
सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कर्जा माफ नहीं किया गया है. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी, लेकिन भत्ता नहीं दिया गया. गहलोत सरकार ने दो साल में कोई बड़ा काम नहीं किया है. जो वसुंधरा सरकार ने विकास कार्य स्वीकृत कराए थे उनको भी बंद कर दिया गया.
पढ़ेंः आवेदक RTO कार्यालय से अब ले सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी...
दिया कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के किए कार्य पर अपनी मुहर लगाते हुए अपने कार्य बताएं. उन्होंने कहा कि भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चंबल का पानी लाने की योजना मैंने और पूर्व विधायक हरि सिंह ने तैयार करके अपने प्रयासों से इस कार्य को स्वीकृत करवाया. अब वक्त आ गया है इनके इन करतूतों की सजा जनता वोट के जरिए इनके प्रत्याशियों को हराकर के दें.
पूर्व विधायक और पूर्व मगरा विकास बोर्ड चेयरमैन हरि सिंह रावत ने लसानी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की क्षेत्र में गुंडा और माफियाओं का राज हो गया है, मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन क्षेत्र में कानून का नामोनिशान नहीं रहा. जनसभा के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, पूर्व प्रधान दिग्विजय सिंह चुंडावत, पूर्व चेयरमैन शोभालाल रेगर, लालचंद मुणोत, नगर अध्यक्ष अमर सिंह चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.