राजसमंद. प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. भाजपा और कांग्रेस नगर निगम में अपना बोर्ड बनाने के लिए कमर कसकर प्रचार-प्रसार में जुट चुकी है. प्रदेश में नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने समन्वयक और चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं.
वहीं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी को भी पार्टी ने नई जिम्मेदारी देते हुए कोटा उत्तर नगर निगम में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. इस बीच राजसमंद पहुंची किरण माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पार्टी ने जो नई जिम्मेदारी दी है. इसके लिए वह आगामी दिनों में कोटा के दौरे पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में टिकट वितरण को लेकर सामूहिक रूप से टीम बनकर पार्टी को जिताने और बोर्ड बनाने का कार्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता में आक्रोश है. इसका फायदा भाजपा को मिलेगा, क्योंकि जिस प्रकार से बिजली के बिल में बढ़ोतरी सफाई कर्मचारियों की भर्ती ना करना बेरोजगार युवाओं को भत्ता नहीं देना ऐसे कई सारी समस्याएं हैं.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नगर निगम चुनाव को कांग्रेस ने लगातार टालने का काम किया, लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय के बाद चुनाव कराने पढ़ रहे हैं. माहेश्वरी निकाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट है. आगामी दिनों में सभी जगह भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनेगा और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा करती हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग अपराधियों को बचाने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- लोक परिवहन बस चालकों का प्रदर्शन, भिवाड़ी के पार्षद पति पर हफ्ता वसूली और मारपीट का आरोप
वहीं कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा के द्वारा अपने ही मंत्रियों के खिलाफ लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि जब कोई आदमी पूरी तरह से गले तक भर जाता है. तब यह सारी चीजें बाहर निकलती हैं. दबाने से कभी कोई चीज नहीं रुकती. वहीं उन्होंने कृषि कानून को लेकर कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों में गलत भ्रांतियां फैला रही है.यह सभी कानून किसानों के हित में है.