राजसमंद. जिले के आमेट नगर पालिका चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार कैलाश मेवाड़ा का चुना जाना तय माना जा रहा है. फिलहाल सबकी निगाहें मंगलवार को होने वाले चुनाव पर टिकी हैं. क्योंकि इस बार कांग्रेस ने 45 साल के वनवास को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा वार्डो में जीत दर्ज की है. इस बार कांग्रेस ने 17 वार्डों पर जीत दर्ज की. जबकि भाजपा को 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. पहली बार नगरपालिका आमेट में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाती हुई दिखाई दे रही है.
मंगलवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा. जो कि 2 बजे तक चलेगा. जिसमें चुने हुए पार्षद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तो वहीं, इसके बाद मतगणना शुरू होगी. जिसके बाद सामने आएगा कि इस बार आमेट नगर पालिका में कौन चेयरमैन पद पर काबिज हो पाता है. इसके बाद चुने हुए चेयरमैन को शपथ दिलाई जाएगी. फिलहाल दोनों ही पार्टियों के पार्षदों को बाड़ाबंदी करके रखा गया है. वहीं, सुबह चुनाव से ठीक पहले उन्हें आमेट लाया जाएगा.
फिलहाल सभी लोगों की निगाहें आमेट नगर पालिका में होने वाले चेयरमैन प्रत्याशी के चुनाव पर टिकी हुई है. क्योंकि यहां लंबे समय से भाजपा अपना बोर्ड बनाती आ रही है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने कैलाश मेवाड़ा को टिकट देकर मैदान में उतारा और उन्हें चेयरमैन का प्रत्याशी भी घोषित किया. जिसके बाद आमेट नगर पालिका के समीकरण बदले. वहीं, राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कैलाश मेवाड़ा का चेयरमैन बनना लगभग तय है.