राजसमंद. पंचायत समिति राजसमंद द्वारा कोरोना संकट में किए गए कई नवाचारों के क्रम में शुक्रवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुख्य अतिथि रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने की. इस दौरान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भामाशाहों के योगदान को प्रशंसनीय और अविस्मरणीय बताया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड ऑफिस में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी युवक, पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जोधपुर
इस दौरान विकास अधिकारी चौहान ने कोरोना संकट के दौरान भामाशाहों के योगदान की भरपूर सराहना की. उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने सभी भामाशाहों को उपखंड प्रशासन की ओर से धन्यवाद देते हुए उनसे भविष्य में भी हरसमय सहयोग की अपील की है. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भामाशाहों के योगदान को प्रशंसनीय और अविस्मरणीय बताया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: भाजपा का अपना कार्यालय अपनी छत का सपना अधूरा, 14 जिलों में चिन्हित नहीं हुई जमीन
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हल्दी घाटी युद्ध के समय महाराणा प्रताप के सहयोगी के रूप में भामाशाह नामक व्यक्तित्व ने अपना सम्पूर्ण खजाना समर्पित किया था. उस महान परम्परा को आज हमारे व्यापारी उद्योगपति और जनप्रतिनिधि निभा रहे हैं. यह बहुत ही गर्व की बात है. इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण प्रशासन की ओर से सबका धन्यवाद ज्ञापित किया है.